भदोही

प्रोफेसर वी० डी० मिश्र पर आयोजित हुआ राष्ट्रीय व्याख्यानमाला

डॉ०प्रत्यंचा पाण्डेय,असि.प्रोफे.केएनपीजी कॉलेज व डॉ पंकज कुमार डीआईओ ने प्रो.वी डी मिश्र द्वारा पुरातत्व व भारतीय इतिहास में किए गए योगदान को किया रेखांकित

प्रो०वी० डी० मिश्र राष्ट्रीय व्याख्यानमाला में डॉ०प्रत्यंचा पाण्डेय व डॉ पंकज कुमार ने पढ़े अपने शोध पत्र

भदोही।

27 फरवरी 2023/ निखिल भारतीय इतिहास शोध संस्थान के तत्त्वावधान में अंतर्जालीय माध्यम से प्रो० वी० डी० मिश्र(प्रख्यात पुरातत्वविद व इतिहासकार, इलाहाबाद विश्वविद्यालय) व्याख्यानमाला का शुभारंभ किया गया।
मुख्य वक्ता प्रो० अवनीश चन्द्र मिश्र ने प्रो० मिश्र के जीवन व्यक्तित्व तथा उनके ऐतिहासिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ‘प्रो मिश्र योग्य, कर्तव्यनिष्ठ तथा बहुमुखी प्रतिभासम्पन्न व्यक्ति थे जिन्होंने प्राचीन भारतीय इतिहास में अमूल्य योगदान दिया है। प्रो० ए० सी० मिश्र ने कहा कि प्रो० वी डी मिश्र के द्वारा उत्तरी विंध्य क्षेत्र के लेखहिया,चोपानी मांडो ,मध्य गङ्गा घाटी क्षेत्र के सराय नाहर राय, महदहा, दमदमा जैसे मध्यपाषाणिक तथा विंध्यक्षेत्र की नवपाषाणिक संस्कृति से जुड़े पुरास्थल पंचोह , कोलडिहवा, महगड़ा, एव झूसी,हेतापट्टी जैसे प्रमुख पुरास्थलों का उत्खनन कार्य कराकर वैश्विक पाषाणिक संस्कृतियों के परिप्रेक्ष्य में भारतीय पाषाणिक संस्कृति के विभिन्न स्वरूपों को उद्घाटित किया।

अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए प्रो० डी० पी० शर्मा ने कहा कि वैश्विक पुरातात्विक जगत को प्रो० वी० डी० मिश्र ने एक नया आयाम प्रदान किया जो आज के अन्वेषण का महत्वपूर्ण आधार है। साथ ही वरिष्ठ पुरातत्त्ववेत्ता प्रो० जे० एन० पाल ने प्रो० मिश्र के साथ विभागीय अनुभवों एवम उत्खनन के दौरान पुरातात्विक स्थलों की कई स्मृतियों को साझा किया।

डॉ० प्रत्यंचा पाण्डेय,असिस्टेंट प्रोफेसर केएनपीजी कॉलेज एवं डॉ पंकज कुमार जिला सूचना अधिकारी भदोही ने प्रो.वी डी मिश्र द्वारा पुरातत्व व भारतीय इतिहास में किए गए योगदान को रेखांकित करते हुए उनके व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं पर अपने अनुभव साझा किया।
संयोजक डॉ० शिवा कान्त त्रिपाठी ने कहा कि गुरुवर्य प्रो० मिश्र आज हमारे मध्य नहीं है लेकिन उनका आशीष उस वटवृक्ष के समान है जिसके कारण हम शाखाओं को जड़ मिला है। कार्यक्रम में प्रो० मिश्र की स्मृति में संगठन द्वारा अनेक व्याख्यान माला आयोजित करवाने और स्मारिका निकालने पर भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है।

उक्त व्याख्यानमाला वेबिनार में श्रीमती मिथिलेश दुबे, प्रो० प्रवीण मिश्र, प्रो० शीतला प्रसाद सिंह , डॉ० मानिकचन्द गुप्त, डॉ० वंदना वर्मा, डॉ० प्रत्यंचा पाण्डेय, डॉ० जितेंद्र सिंह नौलखा,डॉ मीनू अग्रवाल,डॉ शिव कुमार मिश्र, डॉ जमील अहमद, डॉ जनार्दन बी०, डॉ शिव प्रसाद यादव, डॉ संतोष शुक्ल , सिम्पल शुक्ला, डॉ अजिता ओझा, डॉ जितेंद्र जायसवाल,डॉ शाम्भवी, डॉ पंकज कुमार, डॉ मीनाश्री, डॉ प्रिया, डॉ सचिन देव, डॉ नसरीन,डॉ निशि सेठ, नीरज, शिशिरकान्त, संग्राम,सुमित,शिवांश तिवारी, नीलम दुबे समेत बड़ी संख्या में अध्यापक, अधिकारी एवं शोधछात्र जुड़े।धन्यवाद ज्ञापन सह संयोजिका डॉ प्रज्ञा मिश्रा ने किया।

नियमों व परम्पराओं के साथ होली एवं शब-ए-बरात त्यौंहार मनाते हुए गंगा-जमुनी संस्कृति को करें साकारः- पुलिस अधीक्षक

होलिका दहन व जुलूस आयोजकों व धर्मगुरूओं एवं पीस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ एसपी, एडीएम ने बैठक कर सौहार्दपूर्ण ढ़ंग से त्यौंहार मनाने की अपील

डीजे मानक का उल्लघंन करने जैसे-तेज आवाज, भड़काऊ/अश्लील गाने व अधिक लाउडस्पीकर बजाने पर जब्तीकरण करते हुए होगी सख्त विधिक कार्यवाही-एसपी

ब्रेथ अल्कोहल एनालायजर (टेस्टर) द्वारा ड्रकिंग ड्राईविंग पकड़े जाने पर गाड़ी का चालान करते हुए होगी सील

मिलावटी खाद्य पदार्थाे व अवैध शराब बिक्रेताओं के खिलाफ होगी शख्त कार्यवाही-एडीएम

सौहार्द पूर्ण एवं भाई चारे सदव्यवहार से मनाए जाएं जनपद में त्यौहार-एडीएम

सोशल मीडिया पर भ्रामक व अफवाह खबरों को न प्रेषित करने की पुलिस अधीक्षक ने की अपील

भदोही 27 फरवरी 2023ः- आज कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार एवं अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने आगामी होली एवं शब-ए-बरात पर्व को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाये जाने के लिये होलिका सुरक्षा समिति व होली बारात/जुलूस आयोजको, धर्मगुरुओं एवं पीस कमेटी के पदाधिकारियों, सम्भ्रान्त नागरिकों एवं अधिकारियों के साथ बैठक किया।
पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियो से कहा कि दोनो त्यौहारों में सम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखते हुये शान्तिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाया जाय ताकि जनपद में गंगा-जमुनी संस्कृति बरकरार रहे। उन्होने उपस्थित उप मजिस्ट्रेटो/पुलिस उपाधीक्षकों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी अधिकारी कल से ही अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर वहॉ के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ले ताकि यदि कही विवाद की स्थिति हो तो उसे आपस में लोगो को बैठाकर निस्तारण कर दिया जाय। उन्होंने ने बताया कि होली एवं शब-ए-बरात के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति पर निगरानी रखने हेतु विभिन्न क्षेत्रो में उपमजिस्ट्रेटो तथा पुलिस अधिकारियो की तैनाती की गयी हैं।
पुलिस अधीक्षक ने डीजे संचालकों को सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि डीजे मानक का उल्लघन करने जैसे-तेज आवाज, भड़काऊ/असलील गाने व अधिक लाउडस्पीकर बजाने पर जब्तीकरण करते हुए सख्त विधिक कार्यवाही की जाएगी। शरारती तत्वो अथवा अनाधिकृत रूप से त्यौहार में खलल डालने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि नियमों का अनुपालन करते हुए परम्पराओं के साथ सकुशलता पूर्वक दोनों त्यौंहार मनाते हुए भदोहीवासी समासिक संस्कृति का परिचय दें। उन्होंने होली जुलूस निर्धारित मानक पर ही निकालने व होलिका दहन पूर्व निर्धारित स्थान पर ही करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि त्यौहार के अवसर पर जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने तथा सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्यौहार सम्पन्न कराये जाने के लिये जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारिया की गयी है फिर भी क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियो से अपील है कि वे भी शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से त्यौहार सम्पन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान करते हुये युवा पीढ़ी के बच्चो को भी सौहार्द पूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने के लिये प्रेरित करें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुछ युवाओ के द्वारा मादक पदार्थाे का सेवन कर तेज मोटरसाइकिल चलायी जाती है जिससे दुघर्टना होने का खतरा बना रहता है। पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा वाहन चालको का ब्रेथ अल्कोहल एनालायजर (टेस्टर) द्वारा ड्रकिंग ड्राईविंग की चेकिंग होगी। पकड़े जाने पर गाड़ी का चालान तथा सील होगा। त्यौहार के दिन शराब की दुकाने बन्द रहेगी, तथा अवैध शराब के बिक्रय, भण्डारण व दुकानों पर छापेमारी की जायेगी। सोशल मीडिया, ट्वीटर, व्हाट्सप, फेसबुक, इन्ट्राग्राम पर भ्रामक व अफवाह खबरे न प्रेषित करें, तथा संयम व धैर्य के साथ विवेकपूर्ण निर्णय लें। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा सुझावों को पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाधिकारी ने त्वरित संज्ञान लेते हुये निस्तारण का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक ने पीस कमेटी के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी त्यौहारों को शान्ति व सकुशल पूर्ण करने व जनपद में शान्ति व सुरक्षा कायम रखने में पीस कमेटी के सभी सदस्य प्रशासन व पुलिस की सहयोग रूपी-ऑख, नाक, कान है। उन्होंने कहा कि जाने-अनजाने किसी बच्चें/व्यक्ति से होली न खेलने वाले समुदाय के व्यक्तियों व धार्मिक स्थलों पर रंग पड़ जाता है तो उसे आपसी सूझबुझ व सौहार्द सदभाव से निस्तारण करें।
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने त्यौंहार के दिन पानी सप्लाई व विद्युत सप्लाई अनवरत सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने फूड सेफ्टी आफिसर को निर्देशित किया कि त्यौंहारों के दृष्टिगत खोवा, मिठाई, नमकीन, तेल, मसालों व अन्य खाद्य पदार्थाे में मिलावट रोकने हेतु टीमें बनाकर दुकानों पर निरीक्षण किया जाए। अस्पतालों में समुचित चिकित्सा व्यवस्था एवं 24 घण्टे डाक्टर एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाय जहॉ पर पूर्व में घटनाये हुयी हो उन मोहल्लो एवं ग्रामो में विशेष निगरानी रखी जाये। उन्होने कहा कि छोटी से छोटी घटनाओ को भी प्रभावी रूप से समाधानित किया जाय जिससे कोई बड़ा विवाद न होने पाये।
बैठक में पूर्व सांसद गोरखनाथ पाण्डेय, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष भदोही अशोक जायसवाल, गोपीगंज नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद दास गुप्ता, अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगण, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, सभी उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, संबंधित अधिकारीगण विभिन्न धर्मगुरूओं, होलिका सुरक्षा समिति व जुलूस आयोजक, पीस कमेटी के पदाधिकारी एवं सम्भ्रात नागरिक उपस्थित रहे।

समाजहित कार्यो हेतु सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के साथ पुलिस अधीक्षक व एडीएम ने की बैठक

समाज में शांति, सौहार्द और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में नागरिक सुरक्षा संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका-पुलिस अधीक्षक’

कम्युनिटी पुलिसिंग मे सामुदायिक की भागीदारी सुनिश्चित करने में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका-एस0पी डॉ0 अनिल कुमार

जनहित में प्रशासन व पुलिस के ऑख,कान, नाक के रूप में कार्य करेंगे सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्सः-एस0पी

सिविल डिफेन्स के सदस्य न केवल अपराध, कानून व्यवस्था व आपदा अपितु त्यौहार जैसे आयोजनों में पुलिस के साथ कंधा से कंधा मिलाकर काम करेंगे-पुलिस अधीक्षक’

नागरिक आबादी की रक्षा करने व प्राकृतिक आपदाओं से बचाव में सिविल डिफेंस की महत्वपूर्ण उपादेयता-अपर जिलाधिकारी

भदोही।

आगामी त्यौहारों होली व शबे बारात पर्व के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार व अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने सिविल डिफेंस/नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों के साथ कलेक्टेªट सभागार में बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक ने सिविल डिफेंस/नागरिक सुरक्षा संगठन के उपयोगिता व प्रासंगिकता पर बल देते हुए बताया कि सिविल सोसाइटी जनता के द्वारा, जनता के लिए,जनता का मनोबल बनाए रखते हुए मानवीय या प्राकृतिक आपदा को रोकने या प्रभाव कम करते हुए प्रशासन व पुलिस की मदद करता है।
‘‘सिविल डिफेंस” खतरों के खिलाफ नागरिक आबादी की रक्षा करने और शत्रुता या प्राकृतिक आपदाओं के तत्काल प्रभाव से उबरने और इसके अस्तित्व के लिए आवश्यक शर्तों को प्रदान करने के उद्देश्य से मानवीय कार्यों के प्रदर्शन को दर्शाता है। सिविल डिफेंस में इंटरनेशनल सेट-अप है। यह मानवीय कार्य के रूप में माना जाता है।
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने सिविल डिफेंस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि समाज में शांति, सौहार्द और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में नागरिक सुरक्षा संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका है। सिविल सोसाइटी के वॉलिंटियर्स मानव निर्मित और प्राकृतिक आपदाओं से बचाने में आपातकालीन संचालन सिद्धांतों – रोकथाम,शमन, तैयारी, प्रतिक्रिया या आपातकालीन निकासी और पुनर्वास के क्रियान्वयन में महती भूमिका निभाते हैं। सिविल डिफेंस का संगठन बाढ़, अग्निकांड, रोड एक्सीडेंट, भगदड़ आदि जैसे मानवीय व प्राकृतिक आपदाओं में मानव जीवन के बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । लोगों को कैजुअल्टी सर्विस प्राथमिक चिकित्सा भी दी जाती है।
उन्होंने बताया कि अब-तक जनपद के 206 युवाओं, समाजसेवियों, छात्रों, प्रबुद्ध जनों व जनमानस ने सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स बनने के लिए रजिस्टेªशन कराया है। इसके आलावा अधिकांश लोग स्वेच्छा से वॉलिंटियर्स बनने हेतु इच्छुक है। उन्होंने बताया कि सभी पंजीकृत वॉलिंटियर्स को तीन प्रमाण-पत्र शपथ पत्र, चिकित्सा प्रमाण, चरित्र वेरिफिशन प्रमाण पत्र जमा करना होगा। सभी पंजीकृत वॉलिंटियर्स को प्रशासन व पुलिस की तरफ से डेªस दिया जाएगा तथा उनका आपदा टेªनिंग प्रशिक्षण लखनऊ संस्थान में कराया जाएगा। यह देश व समाज हेतु अवैतनिक सेवा है। अपर जिलाधिकारी ने साफ-सुथरी व स्वस्थ्य मानसिकता/नियत के लोगो से समाज हित में कार्य करने हेतु जनपदवासियों वॉलिंटियर्स के रूप में अपनी सेवा देने हेतु अपील किया।
पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाधिकारी ने अबतक पंजीकृत सभी सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को आगामी पर्वो होली व शबे बारात को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने में अपनी अमूल्य सेवाएं प्रदान करने हेतु प्रोत्साहित किया।

अपर जिलाधिकारी ने हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

राजकीय इंटर कालेज,जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज ज्ञानपुर सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का एडीएम ने किया औचक निरीक्षण

सभी केंद्र व्यवस्थापको को परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकल विहीन संपन्न कराने हेतु किया निर्देशित

भदोही। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा को नकल विहीन शुचितापूर्ण ढंग से कराए जाने के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शैलेंद्र कुमार मिश्र ने भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापको को निर्देशित किया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकल विहीन संपन्न कराएं इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपर जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कालेज, जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज ज्ञानपुर सहित अन्य परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण किया।

सूचना विभाग की विकास प्रदर्शनी का मा.सांसद ने किया शुभारम्भ

विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों, नये कीर्तिमानों एवं नीतियों का ‘विकास प्रदर्शनी व एवं एलईडी वैन द्वारा किया जा रहा है प्रचार-प्रसारः सांसद

अन्त्योदय तक विभिन्न योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा विकास प्रदर्शनी द्वारा-विनय श्रीवास्तव

विकास प्रदर्शनी के माध्यम से केन्द्र व प्रदेश सरकार की विकासपरक योजनाओं से रूबरू होगें जनपदवासी-एडीएम शैलेन्द्र कुमार मिश्र

विकास प्रदर्शनी का अवलोकन कर भदोहीवासी देंगे अपने जीवन को नई गति-डीआईओ डॉ0 पंकज कुमार

भदोही।

सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों, नये कीर्तिमानों एवं नीतियों से सम्बन्धित जीआईसी मैदान में आयोजित त्रिदिवसीय ‘‘विकास प्रदर्शनी’’ का फीटा काटकर शुभारम्भ व ‘‘एलईडी प्रचार वाहन’’ को हरी झण्डी दिखाकर मा0 सांसद भदोही डॉ0रमेश चन्द बिन्द, भाजपा जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने रवाना किया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार ने सभी अतिथियों व पत्रकारों को विकास प्रदर्शनी में लगे सभी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए मोमेन्टो व पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया।
शुभारम्भ करते हुए मा0 सांसद डॉ0 रमेश चन्द बिन्द ने बताया कि मा0 प्रधानमंत्री व मा0मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में अन्त्योदय को भी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से रूबरू व परिचित कराने हेतु इस विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मा0 सांसद ने विकास प्रदर्शनी की सराहना करते हुए प्रदर्शनी में लगे विभिन्न योजनाओं व उपलब्धियों/नये कीर्तिमानों का अवलोकन करने हेतु मा0 सांसद ने जनपदवासियों से प्रदर्शनी में आने की अपील किया। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना से अच्छादित होते भदोहीवासी व जनपद में मेडिकल कालेज निर्माण की तरफ अग्रसर सहित अन्य विकासपरक कार्यो व योजनाओं पर बल दिया।
भाजपा जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनहितार्थ विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, विकास के पथ पर अग्रसर नये आयामों सहित जनपद के विकास कार्यो पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस विकास प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन मानस को एक ही छत के नीचे सभी योजनाओं की समग्र जानकारी मिल रही है।
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि एलईडी प्रचार वाहन व विकास प्रदर्शनी के माध्यम से जनपद के सभी व्यक्तियों को शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में परिचित कराने हेतु आयोजित किया गया है। जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह त्रिदिवसीय विकास प्रदर्शनी आज से प्रारम्भ होकर एक मार्च शाम तक संचालित रहेगी। उन्होंने महिलाओं व बालिकाओं, स्वास्थ्य, कौशल, रोजगार, कृषक, ऐतिहासिक व अध्यात्मिक विरासत व धरोहर प्रदेश व देश की प्रगति में अग्रसर विभिन्न योजनाओं नीतियों के बारे में सभी को अवगत कराया। उन्होंने जनपदवासियों महिलाओं, युवाओं, छात्र/छात्राओं से अपील किया की इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात् आपको योजनाओं से सम्बन्धित क्रियान्वयन हेतु समग्र जानकारी प्राप्त होगी।
कार्यक्रम में भाजपा उपाध्यक्ष सुनील मिश्र, कोषाध्यक्ष शिवसागर मिश्र, भारत भूषण सिंह, विजय बिन्द, श्याम एडवटाईजर्स के प्रदीप वर्मा, सूचना विभाग के मानवेन्द्र कुमार, आकाश, गुलाबधर, कैलाश, सहित सम्मानित पत्रकार बन्धु व जनता जनार्दन उपस्थित रहें।

सजीव प्रसारण किसानों को गोष्ठी आयोजित कर दिखाया

आज दिनांक 27 फरवरी 2023 को कृषि विज्ञान केंद्र बेजवा भदोही के हाल में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किसानों को गोष्ठी आयोजित कर दिखाया गया। जिसमें प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के बेलगांवी जिले से बटन दबाकर देश के 8 करोड़ किसानों को पीएम किसान की 16000 करोड़ की धनराशि प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से की। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश को विकास की सौगात देते हुए योजनाओं की चर्चा की। सजीव प्रसारण में श्री नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय किसान कल्याण मंत्री ने किसान सम्मान निधि द्वारा किसानों की सामाजिक आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने तथा कृषि मंत्रालय के बढ़ते बजट व मोटे अनाजों को अपनाने से किसान हित देश हित के अहमियत पर संबोधन दिया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने किसान सम्मान निधि के लिए जनता की ओर से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक व अध्यक्ष डॉ विश्वेंदु द्विवेदी ने किसानों को किसान सम्मान निधि की 13वी किस्त की बधाई देते हुए किसानों को वैज्ञानिक तकनीकी से खेती करने के तरीके पर प्रकाश डाला। डॉ रेखा सिंह ने मोटे अनाजों की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए उसे भोजन की थाली में शामिल करने को कहा। डा ए के चतुर्वेदी ने किसान सम्मान निधि का कृषि में सार्थक उपयोग करने की सलाह दी। डॉ आर पी चौधरी ने प्राकृतिक खेती के घटकों पर प्रकाश डाला। डॉ मनोज पांडेय ने समसामयिकी खेती पर जानकारी दी। डा जी के चौधरी ने पशुओं की उच्च प्रजातियों का चयन कर आय का अधिक सृजन करने की सलाह दी। इस अवसर पर श्री सर्वेश बरनवाल, श्री अमित सिंह, सुरेश, मुन्ना सहित आसपास के गांव के 60 किसान श्री राम अकबाल तिवारी, दिनेश सिंह, राजन सिंह, पवन मौर्य, शिवचंद्र मौर्य, ज्योति, काजल इत्यादि ने प्रतिभाग किया।

आज दिनांक 27 फरवरी 2023 को कृषि विज्ञान केंद्र बेजवा भदोही के हाल में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किसानों को गोष्ठी आयोजित कर दिखाया गया। जिसमें प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के बेलगांवी जिले से बटन दबाकर देश के 8 करोड़ किसानों को पीएम किसान की 16000 करोड़ की धनराशि प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से की। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश को विकास की सौगात देते हुए योजनाओं की चर्चा की। सजीव प्रसारण में श्री नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय किसान कल्याण मंत्री ने किसान सम्मान निधि द्वारा किसानों की सामाजिक आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने तथा कृषि मंत्रालय के बढ़ते बजट व मोटे अनाजों को अपनाने से किसान हित देश हित के अहमियत पर संबोधन दिया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने किसान सम्मान निधि के लिए जनता की ओर से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक व अध्यक्ष डॉ विश्वेंदु द्विवेदी ने किसानों को किसान सम्मान निधि की 13वी किस्त की बधाई देते हुए किसानों को वैज्ञानिक तकनीकी से खेती करने के तरीके पर प्रकाश डाला। डॉ रेखा सिंह ने मोटे अनाजों की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए उसे भोजन की थाली में शामिल करने को कहा। डा ए के चतुर्वेदी ने किसान सम्मान निधि का कृषि में सार्थक उपयोग करने की सलाह दी। डॉ आर पी चौधरी ने प्राकृतिक खेती के घटकों पर प्रकाश डाला। डॉ मनोज पांडेय ने समसामयिकी खेती पर जानकारी दी। डा जी के चौधरी ने पशुओं की उच्च प्रजातियों का चयन कर आय का अधिक सृजन करने की सलाह दी। इस अवसर पर श्री सर्वेश बरनवाल, श्री अमित सिंह, सुरेश, मुन्ना सहित आसपास के गांव के 60 किसान श्री राम अकबाल तिवारी, दिनेश सिंह, राजन सिंह, पवन मौर्य, शिवचंद्र मौर्य, ज्योति, काजल इत्यादि ने प्रतिभाग किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!