स्वास्थ्य

एपेक्स आयुर्वेद इंस्टीट्यूट चौथे आयुरोग एक्स्पो में बना मेडिकल हेल्थ पार्टनर

मिर्जापुर। 

एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मैडिसिन एंड हॉस्पिटल चुनार ने केन्द्रीय आयुष एवं एमएसएमई मंत्रालय द्वारा आयुर्वेद, योग एवं नैचुरोपैथी पर आयोजित चार दिवसीय चौथे विश्व अधिवेशन, आयुरोग एक्स्पो में मेडिकल हैल्थ पार्टनर बन कर प्रतिभाग लिया। एपेक्स ट्रस्ट इंस्टीट्यूट के डीन प्रो सुनील मिस्त्री, प्रधानाचार्य प्रो पीके सिंह के दिशा निर्देशन में एपेक्स आयुर्वेद इंस्टीट्यूट के काय चिकित्सा, पंचकर्म, अग्निकर्म, क्षारसूत्र, स्वास्थ्यवृत्त एवं योगा, क्रिया शारीर, द्रव्य गुण, शल्य एवं शालाक्य के प्रवक्ताओं एवं सहायक प्रवक्ताओं की टीम द्वारा बीएएमएस के इंटर्न छात्र-छात्राओं दीक्षा मिश्रा, आकांक्षा गोस्वामी, प्रगति सिंह, रत्नावली चतुर्वेदी, लावण्या एवं अंबरीश उपाध्याय द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं आपातकालीन हेल्प का संचालन किया गया।

शिविर के दौरान आगंतुकों का स्वैक्षिक स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें निःशुल्क दवा वितरित की गई। एपेक्स बीएएमएस के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के 150 छात्रों ने इस एकीकृत प्रदर्शनी में आयुष के दिग्गजों, विचारकों, शोधकर्ताओं एवं विश्व में आयुष क्रान्ति की अगुआई करने वाली कंपनियों द्वारा प्रदान किए गए कीनोट्स, नॉलेज सेशन्स, पेपर प्रेजेंटेशन, कॉन्फ्रेंस, प्रतोगिताओं एवं व्यवसायों का लाभ उठाते हुए चिकित्सा की इस पारंपरिक प्रणाली का ज्ञान अर्जित किया। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने एक्स्पो में फेकेल्टी एवं छात्रों द्वारा आपातकालीन मेडिकल हेल्प एवं स्वास्थ्य शिविर के कुशल संचालन की सराहना की।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!