News

जिलाधिकारी ने विकास खण्ड राजगढ़ में ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर किया सवांद

जिलाधिकारी ने विकास खण्ड राजगढ़ में ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर किया सवांद

मेरा गांव मेरा गौरव के थीम पर ग्राम महोत्सव आयोजित कर गांव की गौरव गाथा के बारे में आने पीढ़ियों को दे जानकारी

मीरजापुर, 30 जून 2023- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज विकास खण्ड राजगढ़ के सभागार में ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करते हुये संवाद स्थापित किया तथा गांव के चहुमुखी विकास व केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहंुचाने पर बल दिया। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि मेरा गांव मेरा गौरव थीम पर अपने गांव में किसी एक दिन ग्राम महोत्सव आयोजित करते हुये गांव की धरोहरो व गौरवशाली इतिहास के बारे में आने वाली पीढ़ियो को जानकारी दे तथा गांव में लाइब्रेरी खोलकर बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ने के लिये प्रोत्साहित करे उन्होने कहा कि गांव की जो भी ऐतिहासिक व सास्कृतिक धरोहर हो तो एक जमीन व दीवार पर उसे चित्र कला व मूर्तिकला के माध्यम से लोगो को बतायें। जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों से अपील करते हुये कहा कि माहवरी के बारे में अपने ग्राम पंचायत में लोगो को जागरूक करें। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से अपील करते हुये कहा कि वे अपने गांव को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के दृष्टिगत डस्टबिन को सजाकर रखे जिससे लोग प्रेरित होकर कूड़ा इधर उधर न फेके। उन्होने कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी एवं विकास परख योजनाओं की घर-घर पहंुचाने एवं धरातल पर शत प्रतिशत लागू करने में ग्राम प्रधान महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो सकते हैं। इसके लिये गांव निर्माणाधीन परियोजनाओं की गुणवत्ता एवं निर्मित परियोजनाओं के सौन्दर्यीकरण हेतु उसके आस पास सफाई, वृक्षारोपण, चि़त्र पेटिंग आदि कराना सुनिश्चित करायें ताकि गांव माॅडल गाॅव के रूप में दिखायी पड़े। उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित प्रत्येक योजना को प्रत्येक पात्र व्यक्ति के दरवाजे तक पहुंचाने के लिये उनमें जन जागरूकता लायी जाय। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, खण्ड विकास अधिकारी राजगढ़ व ब्लाक प्रमुख राजगढ़ व ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!