News

मण्डलायुक्त द्वारा अधिकारियों व कार्यदायी संस्था के साथ बैठक कर विन्ध्य कारीडोर प्रगति कार्य की गयी समीक्षा

मीरजापुर। 

मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आज आयुक्त सभागार कार्यालय में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर विन्ध्याचल में निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर कार्य प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान परिेक्रमा पथ, चार मुख्य मार्गो पर निर्माणाधीन मुख्य गेट, कोतवाली मार्ग, पक्का घाट मार्ग के प्रगति के बारे में बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने विन्ध्य कारीडोर के कार्य प्रगति एवं कारीडोर से सम्बन्धित फेज-2 कार्य के कार्ययोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मण्डलायुक्त ने कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम विन्ध्याचल के परियोजना प्रबन्धक को निर्देशित करते हुये कहा कि कारीडोर कार्य मा0 मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकताओं में एक हैं। अतएव कार्य में तेजी लाने के लिये मजदूरो व मशीनों की संख्या में बढ़ोतरी करते हुये कार्य समय पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि निर्माण कार्य में समयबद्धता के साथ-साथ गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित करते हुये कहा कि कारीडोर अन्तर्गत अन्डरग्राउंड विद्युतीकरण का कार्य अविलम्ब पूर्ण कराया जाय ताकि अंडरग्राउंड विद्युतीकरण कार्य पूर्ण होने के पश्चात पत्थर लगाने का कार्य पूर्ण हो सकें। परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम के द्वारा मण्डलायुक्त को बताया गया कि कारीडोर कार्य में लगने वाले पत्थर 90 प्रतिशत पत्थर मगा लिया गया है शेष पत्थर 15 दिवस के अन्दर विन्ध्याचल कारीउोर स्थल पर पहंुच जायेगा। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!