Uncategorized

केंद्रीय राज्यमंत्री ने खेल महाकुम्भ का फीता काटकर किया शुभारंभ

0 खेलते रहिए-खिलते रहिए, खेलो के माध्यम से अनुशासन व लक्ष्य पर केन्द्रित करना सिखाता है खेल: केन्द्रीय राज्यमंत्री

0 केन्द्र व प्रदेश के दोनो सरकारो के द्वारा खेल संस्कृति को मिल रहा है बढ़ावा: अनुप्रिया पटेल

फोटोसहित

मिर्जापुर।

स्थानीय पॉलिटेक्निक/आईटीआई मैदान में केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने हाकी के महान खिलाड़ी मेजय ध्यान चन्द्र के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करते हुये जनपदीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ किया। साथ ही पुरूष व महिला वर्ग के खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर खेल महाकुम्भ के शुभारम्भ की घोषणा भी की। सभी विकास खण्डो से आये खिलाड़ियों/बालक-बालिकाओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में इस बार हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा भी ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का पहली बार ग्रामीण खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ किया गया हैं, जो सब जूनियर, जूनियर और सीनियर तीन कैटेगरी आयुवर्ग के 600 प्रतिभागियो को विभिन्न खेलो के लिये प्रतिभाग कर रहें हैं। इस आयोजन से हमारे जनपद के गांव-गांव के खिलाड़ियो को एक अच्छा मंच प्रदान कर आगे बढ़ने का सराहनीय कदम उठाया हैं।  केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा खेलो को प्रोत्साहन देने एवं उन्हे अच्छा वातावरण उपलब्ध कराने का भरपूर प्रयास कर रही है। उन्होंने खिलाड़ियों का हौसलाआफजाई करते हुये कहा कि खेलते रहिए और खिलते रहिए हमारी सरकार, प्रशासन आप सबके साथ है और हम चाहते हैं कि हमारे युवाओं की रचनात्मक शक्ति से एक आत्म निर्भर और विकसित भारत का निर्माण हो।     उन्होने बताया कि उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में नेशनल स्पोर्टस विश्वविद्यालय भी बन रहा हैं, जो पहली बार हो रहा है कि हम इतने बड़े स्तर पर स्पोर्टस विश्व विद्यालय ब ना रहे है यहां पर जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति सरकार द्वारा लायी गयी है। उसमें खेल को भी एक विषय के रूप में लेकर नवीन पहल की गयी है इससे बचपन से ही बच्चों में खेल भावना जागृत होगी और उसके महत्व के बारे व आगे चलकर समझेंगे। उन्होने कहा कि खेल में अनुशासन लक्ष्य पर फोकस करना सिखाने के साथ ही जीवन में व्यक्तित्व में भी निखार लाते हैं खेल के माध्यम से युवा राष्ट्र के विकास में अपना योगदान देकर सशक्त, स्वस्थ्य एवं सकारात्मक समाज का निर्माण कर सकेंगे। इस अवसर पर विधायक छानबें  श्रीमती रिंकी कोल, जिला कोआपरेटिव बैंक चेयरमैन जगदीश सिंह पटेल, भाजपा जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक कुमार, जिला कीड़ा अधिकारी श्रीमती भानु प्रसाद, प्रभारी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अशोक उपाध्याय, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिला अध्यक्ष आईटी मंच हेमंत कुमार बिंद आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!