Uncategorized

जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित पात्र सभी विभागों के माध्यम से कराएं अपना रजिस्ट्रेशन: विधायक रमाशंकर सिंह पटेल

फोटोसहित (59)

मिर्जापुर।

शनिवार, 30 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा मोदी के 100 प्रतिशत गारंटी वाली गाड़ी हलिया  के बबुरा भैरौ दयाल, सीटी के नौहा व खुटहां मौनस, छानबे के जोपा व नदिनी, जमालपुर के मदरा व ओड़ी, मझवां के दियांव व जमुआ, राजगढ़ के छीतमपुर व मड़फा एवं नरायनपुर के सिकिया व भलवां ग्राम पंचायत में गई।जहाँ ग्रामवासियों ने वाहन का जोरदार व भव्य स्वागत किया और बड़े लगन के साथ कार्यक्रमों को सुना व सरकार की चल रही योजनाओं में पात्र लोगों ने उत्साह पूर्वक रजिस्ट्रेशन कराया। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मड़िहान व पूर्व राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल राजगढ़ ब्लॉक के छीतमपुर ग्राम पंचायत में उपस्थित रहकर मोदी के 100 प्रतिशत गारंटी वाली गाड़ी का कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्वागत किया एवं ग्राम वासियों को संदेश देते हुए बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित पात्र सभी विभागों के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करायें। यहाँ पर सभी विभाग के कर्मचारी व अधिकारीगण उपस्थित हैं, चाहे वह कृषि, उज्जवला, तहसील, ब्लॉक, बैंक,जलकल, स्वास्थ्य, शिक्षा से लेकर तमाम विभाग के लोग आपके ग्राम सभा में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लाभार्थियों को सरकार के पास भागने की जरूरत नहीं है, इसके बजाय सरकार को खुद लाभार्थियों तक पहुँचना है। साथ में बोले की हर माताओं बहनों का पक्का कमान होगा, शौचालय होगा, उज्जवला के तहत सिलेंडर होगा और मोदी जी की सबसे बड़ी योजना के अन्तर्गत हर घर नल से पानी भी पहुँचाया जा रहा है साथ में यह भी बताया कि वृद्धा पेंशन हो, विधवा पेंशन हो, विकलांग पेंशन हो या किसान सम्मान निधि हो सभी पात्रों को भाजपा सरकार द्वारा खाते में पहुँच रहा है। जिसका 6 यूनिट के तक राशन कार्ड है ऐसे पात्रों को आयुष्मान कार्ड भी केन्द्र सरकार घर – घर उपलब्ध करा रही है,  के साथ – साथ तमाम कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा किया।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख लालगंज जयंत कुमार, ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी इन्द्र बहादुर पाण्डेय, ब्लॉक प्रमुख मझवां दिलीप सिंह, महेश गुप्ता, शिवचन्द गुप्ता, छोटेलाल तिवारी, दिनेश सिंह, राजबहादुर सिंह, डॉ0 विजय सिंह, राजीव द्विवेदी, मंडल प्रभारीगण, मंडल अध्यक्षगण, मंडल के कार्यक्रम संयोजकगण, पदाधिकारीगण, मोर्चों के पदाधिकारीगण, बूथ अध्यक्षगण के साथ आदि लोग उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे ने दिया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!