विन्ध्याचल मण्डल: मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न; कहा-सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने के 15 मिनट के भीतर उपलब्ध करायें एम्बुलेंस 

0 शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की निरंतर चेकिंग ब्रेथ एनालाईजर से चेकिंग कराने का मण्डलायुक्त परिवहन व पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिया निर्देश

मिर्जापुर।

मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल मण्डल/ उपाध्यक्ष मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति विंध्याचल मंडल आर0पी0 सिंह उपस्थित रहें। बैठक में राजेश कुमार वर्मा, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मीरजापुर/सचिव मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति विंध्याचल मंडल ने सड़क सुरक्षा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु यातायात विभाग, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर संयुक्त प्रयास किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत प्रवर्तन की कार्यवाही एवं जागरूकता के कार्यकम आयोजित किये जा रहे है-वर्ष 2023 में सड़क दुर्घटनाओं एंव मृतकों की संख्या का विश्लेषण किया गया। मण्डलायुक्त द्वारा सड़क निर्माण एजेन्सियों पर अपेक्षित/सुधारात्मक कार्यवाही न किये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी और अपेक्षित कार्यवाही कर सुधारात्मक कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देशित किया गया कि किसी भी सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने के 15 मिनट के भीतर एम्बुलेंस उपलब्ध करायें व इसकी मानिटरिंग करते रहें जिससे गोल्डेन आवर के अन्तर्गत गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने सड़क सुरक्षा से संबन्धित अभियोंग यथा हेल्मेट सीट बेल्ट, मोबाइल फोन, ड्रकंन ड्राईविंग, रांगसाइउ ड्राइविंग, ओवरलोडिंग अभियोगों में कार्यवाही हेतु परिवहन विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया, शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की निरंतर चेकिंग ब्रेथ एनालाईजर से कराये जाने तथा ओवरस्पीडिंग वाहन के विरूद्ध कार्यवाही हेतु परिवहन विभाग व पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया। मण्डलायुक्त ने राजमार्गों पर ओवरस्पीड चल रहे वाहनों की चेकिंग इन्टरसेप्टर के माध्यम से चलाए जाए तथा एन0एच0ए0आई0 एंव उपशा के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि एक्सप्रेस-वे पर स्पीडोमीटर फ्लैश लगाये जाए जिससे कि वाहन चालकों को ओवरस्पीडिंग के संबन्ध में निरन्तर सचेत किया जा सके व ओवरस्पीड वाहन चलाने की स्थिति में संबन्धित विभागों द्वारा कार्यवाही की जा सकें। ब्लैकस्पाट/दुर्घटना बाहुल्य स्थलों पर आवश्यक सुधारात्मक कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु संबन्धित सड़क निर्माण व रखरखाव एजेन्सी यथा लो0नि0वि0/एन0एच0ए0आई0/उपशा आदि को निर्देशित किया गया। उन्होंने हाथीनाला से शक्तिनगर मार्ग पर बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के लेकर चिन्ता जताते हुये एन0एच0ए0आई0 के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि मार्ग का निरीक्षण कर बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु सड़क मार्ग पर आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उ0प्र0रा0परि0नि0 मीरजापुर को निर्देशित किया गया कि पीक डेज में अतिरिक्त बसों की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को निर्देशित किया गया कि आटो/ई-रिक्शा/टैक्सी वाहनों को पार्किंग हेतु पार्किंग स्थल के लिए भूमि का चयन कर यथाशीघ्र पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करायें।
बैठक में राजेश कुमार वर्मा संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मीरजापुर/सचिव मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति विंध्याचल मंडल, संजय तिवारी संभागीय परिवहन अधिकारी मीरजापुर संभाग, राकेश कुमार अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग, राजेन्द्र पांडेय अपर निदेशक स्वास्थय, एस0पी0 सिंह सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम मीरजापुर, विजय प्रकाश सिंह सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय मीरजापुर, कमल यादव उप निदेशक शिक्षा, एस0के0सेठ सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम मीरजापुर, जी0 लाल अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका मीरजापुर, प्रतिनिधि एन0एच0ए0आई0, प्रतिनिधि उपसा, अध्यक्ष व महासचिव ट्रक यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!