धर्म संस्कृति

धर्म नगरी काशी प्रयाग के बीच जीवन मौत से जूझ रहे इस गोवंश को कोई तो बचाये

ब्यूरो रिपोर्ट, भदोही  (जंगीगंज)।

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में स्वच्छता अभियान चलाकर जहां देश को एक अच्छे राह पर ले जाने गे लिये कमर कसे है, वहीं दूसरी ओर देश और विदेश में प्रसिद्ध काशी प्रयाग जैसे पवित्र स्थलो् के बीच भदोही जिला का गोपीगंज बाजार अपने में एक अनूंठी पहचान रखता हैl इसी गोपीगंज के जीटी रोड पर स्थित आरोग्य हास्पिटल के पास कई दिनों से एक बैल ट्रक के धक्के से चोटिल होकर जीटी रोड के डिवाइडर पर जिंदगी और मौत से जूझ रहा है लेकिन कोई भी गौरक्षक, समाजिक संगठन, नेता या अधिकारी कोई ध्यान नही दे रहा हैl मालूम हो कि कुछ महिनों से गाय, बैल, बछड़ों की दुर्गति आये दिन देखी जा रही है जो मारे मारे फिर रहे है, किसानों को भी इन गौवंशों से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योकि पशुओं का समूह खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान भी कर रहे हैl राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन महासभा के जिलाध्यक्ष अम्बरीश तिवारी समेत ग्रामीणों ने शासन व प्रशासन से मांग की है कि इन गौवंशों की सही व्यवस्था करें जिससे किसानों और गौवंशों को राहत मिल सकेl

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!