ग्लैमर

भारत मा के रक्षार्थ सब कुछ न्यौछावर करने वाली हमारी सेना: अनुप्रिया

0 भूतपूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह में द्वितीय विश्व युद्ध के 30 वृद्ध सैनिकों/शहीद सैनिकों की पत्निया सम्मानित 
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
 
         शनिवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने मोर्चा घर शिविल लाइन्स स्थिति जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय के मैदान पर आयोजित भूतपूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया।  केन्द्रीय राज्य मंत्री का जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी अवकाश प्राप्त कर्नल अनिल कुमार ने भूतपूर्व सैनिकों की तरफ से केन्द्रीय राज्य मंत्री जी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।  केन्द्रीय राज्य मंत्री ने भूतपूर्व सैनिकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज आप लोगों के बीच आना मेरे लिए गौरव की बात है। देश के हर नागरिक जैसे ही सैनिक शब्द सुनते हैं वैसे ही उनके प्रति मान सम्मान का भाव जग जाता है। भारत माता की रक्षा के लिए सबकुछ न्यौछावर करने वाली हमारी सेना है देश के सैनिकों ने जिस बहादुरी के साथ पाकिस्तान में घुसकर वीर शहीदों सैनिकों का बदला लिया है। देश के वीर जवानों ने भारत मां के मस्तक को उंचा किया है हमारी केन्द्र की एनडीए सरकार लगातार सैनिकों के हित के लिए काम कर रही है केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल, चेयरमैन मनोज जायसवाल, डीएम विमल कुमार दूबे एवं सैनिक कल्याण अधिकारी ने द्वितीय विश्व युद्ध के 30 वृद्ध सैनिकों/शहीद सैनिकों की पत्नियों को शाल और चेक प्रदान कर सम्मानित किया।
      सम्मानित होने वालो मे  लालता प्रसाद ग्राम-फत्तेहपुर, तहसील-चुनार, श्रीमती मल्लो देवी पत्नी स्व0 द्वि0वि0यु0 सैनिक शोभनाथ ग्राम-पौनी, पोस्ट-भुड़कुडा, तहसील-चुनार, श्रीमती मतिया पत्नी स्व द्वितीय विश्व युद्ध सैनिक श्याम सिंह, ग्राम-सेमरा बरहों, पोस्ट-राजगढ़, श्रीमती प्रभावती देवी पत्नी स्व0 द्वितीय विश्व युद्ध सैनिक भगौती प्रसाद ग्राम-सिकन्दरपुर, पो0-जमालपुर, तहसील-चुनार, श्रीमती मोमिना पत्नी स्व0 द्वितीय विश्व युद्ध सैनिक वटमैन नजीर ग्राम-जसोवर, पहाडी, तहसील-सदर  को आर्थिक अनुदान एवं अंगवस्त्रम देकर वृद्ध सैनिकों को सम्मानित किया।
      इससे पूर्व विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल और अध्यक्षता के लिए डीएम बिमल कुमार दूबे पहुचे। डीएम और चेयरमैन मनोज जायसवाल को पूर्व सैनिक और एनसीसी कैडेट ने परेड करके सलामी दी। इस अवसर पर विधायक राहुल प्रकाश कोल, अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, भाजपा के नगर अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी, रामकुमार विश्वकर्मा, अनिल कुमार सिंह, नितिन विश्वकर्मा, दुर्गेश पटेल, आनन्द सिंह पटेल, राजकुमार पटेल, गोपाल दास शर्मा, आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी विमल कुमार दुबे औथ संचालन सैनिक कल्याण के कार्यकर्ता जे0एल0 विश्वकर्मा ने किया। अंत मे आगत अतिथियो के प्रति आभार जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी अवकाश प्राप्त कर्नल अनिल कुमार ने जताया और कार्यक्रम की सफलता के लिए पूर्व सैनिक परिवार को बधाई दी।
पापुलर हास्पिटल की ओर से सैनिको के लिए लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर
 जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय के मैदान पर आयोजित भूतपूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह में
पापुलर हास्पिटल मिर्जापुर की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर सैकड़ो पूर्व सैनिको एवं उनके आश्रितों का चिकित्सकीय परीक्षण और उपचार किया गया। मरीज के रजिस्ट्रेशन, बीपी, ब्लड टेस्ट, चिकित्सक और डाईट के लिए अलग अलग टेबल लगाकर पापुलर हास्पिटल के चिकित्सक, स्टाफ सेवा मे लगे रहे। केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के पहुचने पर एचआर मैनेजर शशिकांत अग्रवाल ने उनका सम्मान किया और उन्हे विभिन्न स्टाल पर भ्रमण कराया।
           इस दौरान एडमिनिस्ट्रेटर डा0 पवित्रा गुप्ता एवं एचआर मैनेजर शशिकांत अग्रवाल को मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आयोजन मे सफल सहभागिता के लिए धन्यवाद भी दिया और अपेक्षा किया कि आने वाले सभी सरकारी कार्यक्रम मे जनसेवा के लिए कैम्प अवश्य लगावे। इस अवसर पर चेस्ट फिजिशियन डा0 चंद्रशेखर, मेडिसीन डा0 आशीष कुमार,  न्यूरो सर्जन डा0 नंदनी सिंह, दिव्याा, हुस्ना, मेघना, अमित चौधरी, अमित यादव, शुभम, राहुल, प्रीति, लक्ष्मी, नुसरत, सुरेन्द्र आदि स्टाफ मरीज़ के सेवा और उपचार मे लगे रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!