मिर्जापुर

रविवार, 27 सितंबर 2020 की मिर्जापुर जनपद की प्रमुख ख़बरें, विंध्य न्यूज पर पढ़ें विस्तार से

प्रदेश सरकार की ई स्टाम्पिंग नीति से हो रही राजस्व वृद्धि
 डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश सरकार की ई स्टाम्पिंग नीति से न सिर्फ स्टाम्पों की छपाई, ढुलाई आदि खर्चो को कम किया गया बल्कि इस नीति से राजस्व में भी वृद्धि हो रही है। इस क्रम में प्रदेश में कार्यरत समस्त स्टाम्प विक्रताओं में से इच्छुक स्टाम्प विक्रेताओं को ए0सी0सी0 (प्राधिकृत संग्रह केन्द्र) बनाया जा रहा है। अब तक 830 से अधिक स्टाम्प विक्रेताओं को ए0सी0सी बनाया जा चुका है। प्रदेश में स्टेट बैंक आफ इंडिया व अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों की शाखाओं द्वारा ई- स्टाम्प जारी किया जा रहा है। सरकार ने निबन्धन शुल्क को 2 प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत कर दिया है।इससे न सिर्फ अल्प एवं मध्यम आय वर्ग के लाखों लोगों को बचत हुई अपितु राज्य के राजस्व में भी अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।
प्रदेश में जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा पंजीकृत लेखपत्रों का एक पेज का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। इस तरह का प्रमाण पत्र जारी करने वाला उत्तर प्रदेश देश में अग्रणी राज्य  हो गया है। प्रदेश के सभी उपनिबन्धक कार्यालयों में जनता के लिए मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।  निबन्धक शुल्क के आनलाइन मूल्यांकन की व्यवस्था होने से बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो गई। उसी तरह अप्रयुक्त स्टाम्पों की वापसी हेतु आनलाइन व्यवस्था की गई है। देश में इस तरह की व्यवस्था करने वाला उप्र दूसरा राज्य बन गया है। सरकार निबन्धन कार्यालयों को आधुनिकीरण करा रही है, जिससे निष्पक्ष, पारदर्शी और जनोपयोगी कार्य हो किसी प्रकार का गलत कार्य न हो सके। सरकार द्वारा जनहित में कोरोना वायरस के लॉकडाउन काल में 15 अप्रैल, 2020 से समस्त उपनिबन्धन कार्यालयों को खोलकर अधिकाधिक राजस्व की प्राप्ति की जा रही है।
ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
रविवार दिनांक 27.9.2020 को समय 8:00 बजे के करीब थाना अदलहाट क्षेत्र अंतर्गत शर्मा मोड़  के पास साइकिल सवार रामसमुझ उम्र 62 वर्ष निवासी घुरहूपुर थाना अदलहाट मिर्जापुर ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी अदलहाट पुलिस बल  के साथ मौके पर मौजूद हैं शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
स्नान के दौरान गंगा में डूबा बालक
रविवार दिनांक 27.09.2020 को समय करीब 09.30 बजे थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत स्थित बरैनी घाट पर शिवम यादव पुत्र श्रीधर यादव निवासी कछवां थाना कछवां मीरजापुर उम्र करीब-12 वर्ष, जो अपने पिता जी के साथ गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूब गए । उक्त सूचना पर थाना प्रभारी कछवां द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरो की मदद से ढ़ूढ़ने का प्रयास किया जा रहा है।
फर्रुखाबाद में तैनात मिर्जापुर निवासी मुख्य आरक्षी की इलाज के दौरान मौत
रविवार दिनांक 27.09.2020 को समय करीब- 09.00 बजे थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रैपुरिया निवासी रामसकल सिंह पुत्र स्व0 श्रीराम सिंह उम्र करीब-58 वर्ष की मृत्यु की सूचना पर थाना प्रभारी अदलहाट द्वारा मय पुलिस बल मौके पर पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि रात्रि समय करीब 02.00 बजे अचनाक तबियत खराब हुई जिन्हे परिवारीजन द्वारा इलाज हेतु पापुलर हॉस्पिटल वाराणसी ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी । मृतक के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रामसकल सिंह मुख्य आरक्षी के पद पर जनपद फर्रुखाबाद में तैनात थे जो वर्तमान समय में अवकाश पर घर आये हुए थे । थाना अदलहाट पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
ब्राह्मण एकता समाजिक संस्था के जिलाध्यक्ष बने सत्या पांडेय 
रविवार को गुरूसंडी स्थित पं० दीनानाथ योगा कॉलेज के प्रांगण में ब्राह्मण एकता समाजिक संस्था के  प्रदेश प्रभारी डॉ अविनाश पांडेय व प्रदेश अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ  दुबे के उपस्थिति में ब्राह्मण का साथ, ब्राह्मण का विचार, ब्राह्मण का विश्वास के विचार पर सभी ब्राह्मणों को एक पैनल में लाकर ब्राह्मण  को जोड़ने का कार्य किया गया। जिसमें अपने स्वाभिमान हित, सामाजिक हित एवं देश हित के लिए सदेव कार्य करते हुए इस संगठन को उतर रंग शिखर पर  पहुंचाने के लिए पुनीत कार्य में पारदर्शिता रखते हुए
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का डॉ अविनाश पांडेय प्रदेश प्रभारी द्वारा शपथ पत्र के साथ नियुक्ति पत्र दिया गया‌और सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण भी किया गया। जिसमें ब्राह्मण एकता समाजिक संस्था द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया।  जिला अध्यक्ष सत्या पांडेय, तीन जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अवनीश पांडेय, जिला उपाध्यक्ष बलिराम तिवारी, जिला उपाध्यक्ष डॉ योगेश तिवारी, जिला सचिव पंडित दीना पांडेय, जिला महामंत्री दिनकर मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी अनिल कुमार दुबे, जिला महामंत्री दिनकर मिश्रा, जिला मंत्री इं० अमित पांडेय,  नगर अध्यक्ष शिवांग दिवेदी, भास्कर पांडेय सीखड मंडल अध्यक्ष, अवनीश पांडे हलिया मंडल अध्यक्ष, उत्तरी मंडल प्रभारी राम रतन उपाध्याय, सिटी मंडल अध्यक्ष शुभम पांडे, नेवडिया सेक्टर प्रभारी शिव गंगा सागर, गुरुसंडी सेक्टर प्रभारी अभिषेक मिश्रा, के साथ अन्य सुशील तिवारी शंभू पांडे धर्मेंद्र पांडे संतोष, प्रशांत पांडे, पंडित संजीव, पांडे मनीष पांडे, अमन पांडे हिमांशु पांडे, पंडित आदि लोग उपस्थित रहे।
अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ, परिवहन करने वाला सफारी वाहन पकड़ाया
0 भारी मात्रा में अवैध शराब व उसके उपकरण बरामद किए गए
भास्कर न्यूज, ड्रमंडगंज(मीरजापुर)।
ड्रमंडगंज चौकी क्षेत्र के रतेह चौराहा के देवरी दक्षिण गांव के किराये के मकान के कमरें में संचालित फर्जी शराब के फैक्ट्री को रविवार की सुबह 4 बजे सहायक आबकारी आयुक्त नीरज कुमार द्विवेदी ने आबकारी विभाग व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय पुलिस विभाग के साथ छापेमारी कर भारी मात्रा में अबैध रुप से शराब बनाने के कैमिकल, प्लास्टिक की खाली शीशी 3300 कुल 17 जरकीन में केमिकल युक्त शराब,पांच हजार रैपर,दो ढक्कन सील करने की मशीन,ढक्कन पर बारकोड सील करने का रैपर,तीस पेटी,दो ड्रम कमरें में छापेमारी करते हुए बरामद किया है।रैपर पर नंदगंज गाजीपुर का लेवल लगा हुआ है। कमरें के बाहर खडी एक सफारी गाडी को भी बरामद करते हुए सफारी गाडी से तीन जरकीन से 150 शीशी बनी हुई देशी शराब को आबकारी विभाग की टीम व पुलिस विभाग की टीम कार्रवाई के लिए थाना पर लेकर आयी है।सफारी गाडी प्रयागराज जनपद के अल्लापुर निवासी ब्यक्ति के नाम पर बतायी जा रही है। वंही शराब फैक्ट्री संचालित करने वाले लोग मौके का फायदा उठाकर कमरें के पीछे वाले दरवाजे से फरार हो गए।बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश निवासी एक युवक 1 जून को रतेह देवरी दक्षिण गांव में एक ब्यक्ति के मकान के कमरे को दस हजार रुपये महीने के किराये पर लिया था।छापेमारी व बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरिक्षक अमित सिंह के साथ आबकारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सिंह, प्रेमचंद, कुंवर विशाल भारतीय, कां रंजीत कुमार, मो.अनवर, रमेशचंद्र, चौकी प्रभारी योगेंद्र पांडेय, एसआई मोती सिंह यादव, कां विनय कुमार यादव, श्रीनिवास यादव, सुशील कुमार आदि रहे।
मैजिक से टकराकर अनियंत्रित होकर गिरे दो बाइक सवार, जिला चिकित्सालय रेफर
भास्कर न्यूज, ड्रमंडगंज (मीरजापुर)।
हलिया थाना क्षेत्र के हलिया कस्बा में रविवार सुबह साढ़े दस बजे हलिया लालगंज मार्ग पर मैजिक से टकराकर दो बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से दोनों घायलों को उपचार हेतु कस्बा वासियों ने एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया पहुंचाया।बिकना मीरजापुर निवासी ट्रैक्टर मिस्त्री हरिश्चंद्र मौर्य 45 अपने साथी शिवपाल मौर्य 42 के साथ हलिया थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में ट्रैक्टर बनाने के लिए जा रहे थे कि जैसे ही हलिया लालगंज मार्ग स्थित पुरानी रेंज आफिस के सामने पहुंचे कि सामने की तरफ से आ रही मैजिक के एकाएक बैक करने से बाइक पर सवार दोनों लोग अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़े। बाइक चला रहे हरिश्चंद्र के दोनों पैरो में गंभीर चोटें आईं हैं तथा पीछे बैठे साथी को भी गंभीर चोटें आईं हैं। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
प्रोजेक्ट मिलन के तहत परिवार परामर्श केन्द्र मीरजापुर को मिली बड़ी सफलता 5 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया
महिला परिवार परामर्श केन्द्र, कार्यालय पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा चलाये जाने वाले प्रोजेक्ट मिलन में आज दिनांक-27/09/2020 को जनपद मीरजापुर के विभिन्न थानाक्षेत्रों के 05 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया । ये विवाहित दम्पत्ति विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे, जिनको परिवार परामर्श केन्द्र में हुयी काउन्सिलिंग के माध्यम से एक साथ रहने हेतु राजी कर लिया गया, दिनांक-27/09/2020 को मिलाये गये जोड़ों का विवरण निम्नवत् है —
1. प्रथम पक्ष—रंजना जायसवाल पुत्री रमेश जायसवाल निवासी कटका थाना कछवां मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—राजकुमार पुत्र जीतनारायण निवासी जिगनौरी थाना को0 देहात मीरजापुर ।
2. प्रथम पक्ष—सलीम खा पुत्र गुलाम मुसत्फा निवासी देवहट थाना हलिया मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—फरहीन खा पुत्री फारुख निवासी वासलीगंज थाना को0 शहर मीरजापुर ।
3. प्रथम पक्ष—दीपावली देवी  पुत्री कन्हैयालाल निवासी छितनपुर थाना चुनार मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—लवकुश कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी भभौरा थाना औराई जनपद भदोही।
4. प्रथम पक्ष—नीतू पुत्री जयप्रकाश निवासी समुदवा थाना चुनार  मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—कन्हैया पुत्र दुक्खू निवासी खरकीपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।
5. प्रथम पक्ष—निकहट कमाल पुत्री कमाल अहमद निवासी मिल्लतनगर नटवा थाना को0 कटरा मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—जुल्फकार अली पुत्र मुमताज अली निवासी गजिया कंतित थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर ।
                 पुलिस लाइन मीरजापुर में बनाये गये परिवार परामर्श केन्द्र/कार्यालय प्रोजेक्ट मिलन में होने वाली समस्त कार्यवाही के दौरान  उ0नि0 जयनारायण उपाध्याय प्रभारी महिला परामर्श केन्द्र, महिला मुख्य आरक्षी शशिबाला यादव आदि महिला परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थित रहे।
नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी  वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
       थाना मड़िहान पुलिस द्वारा नाबालिक से दुष्कर्म करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। दिनांक 25.09.2020 को थाना मड़िहान क्षेत्र निवासी वादिनी द्वारा थाना मड़िहान पर तहरीर दिया गया कि दिनांक 11.09.2020 को उसकी नतिनी उम्र-17 वर्ष को खेत में जाते समय एक युवक द्वारा जबरजस्ती पकड़ कर दुष्कर्म किया गया, इस संबंधं में थाना मड़िहान पर अभियोग पंजीकृत किया गया था,उक्त अभियोग की विवेचना व वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी में त्वरित कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त सोनू बिन्द पुत्र कल्लू बिन्द निवासी देवपुरा पहाड़ी थाना मड़िहान मीरजापुर  को प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह थाना मड़िहान मयहमराह हे0का0 अनिल कुमार वर्मा, का0 हिमाशु मिश्रा, का0 विनय यादव द्वारा  ग्राम देवपुरा पहड़ी के पास से दिनांक 27.09.2020 को समय लगभग 11.15 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
गैरइरादतन हत्या के आरोपी 3 अभियुक्त गिरफ्तार
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के आरोपी 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया, दिनांक 25.09.2020 को थाना लालगंज के चौकी लहंगपुर अंतर्गत दो भाईयों के मध्य कुवें पर पानी भरने को लेकर मारपीट हो गयी, जिसमें प्रथम पक्ष के राजाराम पुत्र स्व0 रामनाथ उम्र-55 वर्ष, महादेव पुत्र राजाराम, संगीता पत्नी महादेव,पार्वती पत्नी राजाराम व द्वितीय पक्ष के साहदेव पुत्र राजाराम उम्र लगभग-35 वर्ष, मंजू पत्नी साहदेव, मुन्नी पुत्री साहदेव, दुर्गा पुत्री साहदेव, घायल हो गये, प्रकरण में दोनो पक्षों के तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया, परन्तु परिवारीजन थाने पर लाये बिना मजरुब राजाराम को बाहर ही बाहर ट्रामा सेन्टर वाराणसी ले गये थे, जिनकी दिनांक 26.09.2020 को वाराणसी में मृत्यु हो गयी, परिवारीजन की सूचना पर पंजीकृत अभियोग में धारा 304 भा0द0वि0 की बढ़ोतरी की गयी थी, उक्त अभियोग की विवेचना/ वाछिंत अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए उ0नि0 पंकज राय चौकी प्रभारी लहंगपुर थाना लालगंज मयहमराह का0 अजहर खा, का0 मनोज कुमार गौतम, म0का0 आरती चौहान द्वारा 1-साहदेव पुत्र राजाराम 2-मंजू पत्नी साहदेव 3- दुर्गा पुत्री साहदेव समस्त निवासीगण तुरकहां थाना लालगंज मीरजापुर को आज दिनांक 27.09.2020 को समय 10.30 उनके घर तुरकहां से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
टेक्निकल डायरेक्टर की गोली मारकर हत्या
आज दिनांक 27.09.2020 को समय लगभग 19.30 बजे थाना चुनार क्षेत्र अंतर्गत कबीर मठ के पास जीवनन्दीरथ टेक्नीकल डॉयरेक्टर शान्ती गोपाल फैक्ट्री इंडस्ट्रीयल एरिया चुनार व किशोरचन्द्र दास इंजिनियर शान्ती गोपाल पावर प्लाट को अज्ञात व्यक्ति द्वारा  गोली मार दिया, जिससे जीवनन्दीरथ की मृत्यु हो गयी, किशोरचन्द्र दास को ट्रामा सेन्टर वारणसी रेफर किया गया है, मौके पर क्षेत्राधिकारी चुनार व प्र0नि0 चुनार पुलिस बल के साथ मौजूद है।््््््््््््््््््््््््

 

 

अज्ञात बदमाशों ने सरिया फैक्ट्री के डायरेक्टर की गोली मारकर हत्या की, बदमाश फरार
0 ताबड़तोड़ फायरिंग में एक साथी भी इंजीनियर घायल

मिर्ज़ापुर।

चुनार कोतवाली के कबीर मठ के पास रविवार देर शाम कपड़ा खरीदारी कर लौट रहे आयरन फैक्ट्री के डायरेक्टर की नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि उनका साथी गोली लगने से घायल हो गया।

उड़ीसा के जीवेंदू रथ (35) चुनार के धौहा स्थित आयरन फैक्ट्री में डायरेक्टर थे। रविववार देर शाम वह अपने साथी सुमित मोहंती के साथ कार से कबीर मठ के पास स्थित एक कपड़े की दुकान पर खरदारी करने गए थे। कपड़ा खरीदकर जब वापस कार के पास लौटे तो पहले से घात लगाए बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। गोली लगने से डायरेक्टर व उनका साथी घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को चेचरी मोड़ अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने जीवेंदू रथ को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल साथी के वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। सीओ चुनार सुशील कुमार यादव ने बताया कि गोली लगने से डायरेक्टर की मौत हो गई है।

374 व्यक्तियों से ₹ 96550/— जुर्माना वसूला गया 
नोवेल कोरोना वायरस ” COVID – 19 ” वैश्विक स्तर पर फैली महामारी के दौरान नियमों का उल्लंघन करने व मॉस्क का प्रयोग न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 27.09.2020 को जनपद मीरजापुर पुलिस द्वारा समस्त थाना क्षेत्रों में अबतक कोविड-19 संशोधित अधिनियम की धारा 15(3),15(4) के तहत कार्यवाही करते हुए अबतक 374 व्यक्तियों से ₹ 96550/— जुर्माना वसूला गया तथा यातायत नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध समस्त थाना क्षेत्रो मे कार्यवाही करते हुए 347 वाहनों का चालान किया गया ।
प्रदेश सरकार की ई स्टाम्पिंग नीति से हो रही राजस्व वृद्धि
 डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश सरकार की ई स्टाम्पिंग नीति से न सिर्फ स्टाम्पों की छपाई, ढुलाई आदि खर्चो को कम किया गया बल्कि इस नीति से राजस्व में भी वृद्धि हो रही है। इस क्रम में प्रदेश में कार्यरत समस्त स्टाम्प विक्रताओं में से इच्छुक स्टाम्प विक्रेताओं को ए0सी0सी0 (प्राधिकृत संग्रह केन्द्र) बनाया जा रहा है। अब तक 830 से अधिक स्टाम्प विक्रेताओं को ए0सी0सी बनाया जा चुका है। प्रदेश में स्टेट बैंक आफ इंडिया व अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों की शाखाओं द्वारा ई- स्टाम्प जारी किया जा रहा है। सरकार ने निबन्धन शुल्क को 2 प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत कर दिया है।इससे न सिर्फ अल्प एवं मध्यम आय वर्ग के लाखों लोगों को बचत हुई अपितु राज्य के राजस्व में भी अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।
प्रदेश में जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा पंजीकृत लेखपत्रों का एक पेज का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। इस तरह का प्रमाण पत्र जारी करने वाला उत्तर प्रदेश देश में अग्रणी राज्य  हो गया है। प्रदेश के सभी उपनिबन्धक कार्यालयों में जनता के लिए मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।  निबन्धक शुल्क के आनलाइन मूल्यांकन की व्यवस्था होने से बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो गई। उसी तरह अप्रयुक्त स्टाम्पों की वापसी हेतु आनलाइन व्यवस्था की गई है। देश में इस तरह की व्यवस्था करने वाला उप्र दूसरा राज्य बन गया है। सरकार निबन्धन कार्यालयों को आधुनिकीरण करा रही है, जिससे निष्पक्ष, पारदर्शी और जनोपयोगी कार्य हो किसी प्रकार का गलत कार्य न हो सके। सरकार द्वारा जनहित में कोरोना वायरस के लॉकडाउन काल में 15 अप्रैल, 2020 से समस्त उपनिबन्धन कार्यालयों को खोलकर अधिकाधिक राजस्व की प्राप्ति की जा रही है।
ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
रविवार दिनांक 27.9.2020 को समय 8:00 बजे के करीब थाना अदलहाट क्षेत्र अंतर्गत शर्मा मोड़  के पास साइकिल सवार रामसमुझ उम्र 62 वर्ष निवासी घुरहूपुर थाना अदलहाट मिर्जापुर ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी अदलहाट पुलिस बल  के साथ मौके पर मौजूद हैं शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
स्नान के दौरान गंगा में डूबा बालक
रविवार दिनांक 27.09.2020 को समय करीब 09.30 बजे थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत स्थित बरैनी घाट पर शिवम यादव पुत्र श्रीधर यादव निवासी कछवां थाना कछवां मीरजापुर उम्र करीब-12 वर्ष, जो अपने पिता जी के साथ गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूब गए । उक्त सूचना पर थाना प्रभारी कछवां द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरो की मदद से ढ़ूढ़ने का प्रयास किया जा रहा है।
फर्रुखाबाद में तैनात मिर्जापुर निवासी मुख्य आरक्षी की इलाज के दौरान मौत
रविवार दिनांक 27.09.2020 को समय करीब- 09.00 बजे थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रैपुरिया निवासी रामसकल सिंह पुत्र स्व0 श्रीराम सिंह उम्र करीब-58 वर्ष की मृत्यु की सूचना पर थाना प्रभारी अदलहाट द्वारा मय पुलिस बल मौके पर पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि रात्रि समय करीब 02.00 बजे अचनाक तबियत खराब हुई जिन्हे परिवारीजन द्वारा इलाज हेतु पापुलर हॉस्पिटल वाराणसी ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी । मृतक के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रामसकल सिंह मुख्य आरक्षी के पद पर जनपद फर्रुखाबाद में तैनात थे जो वर्तमान समय में अवकाश पर घर आये हुए थे । थाना अदलहाट पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
ब्राह्मण एकता समाजिक संस्था के जिलाध्यक्ष बने सत्या पांडेय
रविवार को गुरूसंडी स्थित पं० दीनानाथ योगा कॉलेज के प्रांगण में ब्राह्मण एकता समाजिक संस्था के  प्रदेश प्रभारी डॉ अविनाश पांडेय व प्रदेश अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ  दुबे के उपस्थिति में ब्राह्मण का साथ, ब्राह्मण का विचार, ब्राह्मण का विश्वास के विचार पर सभी ब्राह्मणों को एक पैनल में लाकर ब्राह्मण  को जोड़ने का कार्य किया गया। जिसमें अपने स्वाभिमान हित, सामाजिक हित एवं देश हित के लिए सदेव कार्य करते हुए इस संगठन को उतर रंग शिखर पर  पहुंचाने के लिए पुनीत कार्य में पारदर्शिता रखते हुए
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का डॉ अविनाश पांडेय प्रदेश प्रभारी द्वारा शपथ पत्र के साथ नियुक्ति पत्र दिया गया‌और सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण भी किया गया। जिसमें ब्राह्मण एकता समाजिक संस्था द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया।  जिला अध्यक्ष सत्या पांडेय, तीन जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अवनीश पांडेय, जिला उपाध्यक्ष बलिराम तिवारी, जिला उपाध्यक्ष डॉ योगेश तिवारी, जिला सचिव पंडित दीना पांडेय, जिला महामंत्री दिनकर मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी अनिल कुमार दुबे, जिला महामंत्री दिनकर मिश्रा, जिला मंत्री इं० अमित पांडेय,  नगर अध्यक्ष शिवांग दिवेदी, भास्कर पांडेय सीखड मंडल अध्यक्ष, अवनीश पांडे हलिया मंडल अध्यक्ष, उत्तरी मंडल प्रभारी राम रतन उपाध्याय, सिटी मंडल अध्यक्ष शुभम पांडे, नेवडिया सेक्टर प्रभारी शिव गंगा सागर, गुरुसंडी सेक्टर प्रभारी अभिषेक मिश्रा, के साथ अन्य सुशील तिवारी शंभू पांडे धर्मेंद्र पांडे संतोष, प्रशांत पांडे, पंडित संजीव, पांडे मनीष पांडे, अमन पांडे हिमांशु पांडे, पंडित आदि लोग उपस्थित रहे।
अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ, परिवहन करने वाला सफारी वाहन पकड़ाया
0 भारी मात्रा में अवैध शराब व उसके उपकरण बरामद किए गए
भास्कर न्यूज, ड्रमंडगंज(मीरजापुर)।
ड्रमंडगंज चौकी क्षेत्र के रतेह चौराहा के देवरी दक्षिण गांव के किराये के मकान के कमरें में संचालित फर्जी शराब के फैक्ट्री को रविवार की सुबह 4 बजे सहायक आबकारी आयुक्त नीरज कुमार द्विवेदी ने आबकारी विभाग व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय पुलिस विभाग के साथ छापेमारी कर भारी मात्रा में अबैध रुप से शराब बनाने के कैमिकल, प्लास्टिक की खाली शीशी 3300 कुल 17 जरकीन में केमिकल युक्त शराब,पांच हजार रैपर,दो ढक्कन सील करने की मशीन,ढक्कन पर बारकोड सील करने का रैपर,तीस पेटी,दो ड्रम कमरें में छापेमारी करते हुए बरामद किया है।रैपर पर नंदगंज गाजीपुर का लेवल लगा हुआ है। कमरें के बाहर खडी एक सफारी गाडी को भी बरामद करते हुए सफारी गाडी से तीन जरकीन से 150 शीशी बनी हुई देशी शराब को आबकारी विभाग की टीम व पुलिस विभाग की टीम कार्रवाई के लिए थाना पर लेकर आयी है।सफारी गाडी प्रयागराज जनपद के अल्लापुर निवासी ब्यक्ति के नाम पर बतायी जा रही है। वंही शराब फैक्ट्री संचालित करने वाले लोग मौके का फायदा उठाकर कमरें के पीछे वाले दरवाजे से फरार हो गए।बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश निवासी एक युवक 1 जून को रतेह देवरी दक्षिण गांव में एक ब्यक्ति के मकान के कमरे को दस हजार रुपये महीने के किराये पर लिया था।छापेमारी व बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरिक्षक अमित सिंह के साथ आबकारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सिंह, प्रेमचंद, कुंवर विशाल भारतीय, कां रंजीत कुमार, मो.अनवर, रमेशचंद्र, चौकी प्रभारी योगेंद्र पांडेय, एसआई मोती सिंह यादव, कां विनय कुमार यादव, श्रीनिवास यादव, सुशील कुमार आदि रहे।
मैजिक से टकराकर अनियंत्रित होकर गिरे दो बाइक सवार, जिला चिकित्सालय रेफर
भास्कर न्यूज, ड्रमंडगंज (मीरजापुर)।
हलिया थाना क्षेत्र के हलिया कस्बा में रविवार सुबह साढ़े दस बजे हलिया लालगंज मार्ग पर मैजिक से टकराकर दो बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से दोनों घायलों को उपचार हेतु कस्बा वासियों ने एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया पहुंचाया।बिकना मीरजापुर निवासी ट्रैक्टर मिस्त्री हरिश्चंद्र मौर्य 45 अपने साथी शिवपाल मौर्य 42 के साथ हलिया थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में ट्रैक्टर बनाने के लिए जा रहे थे कि जैसे ही हलिया लालगंज मार्ग स्थित पुरानी रेंज आफिस के सामने पहुंचे कि सामने की तरफ से आ रही मैजिक के एकाएक बैक करने से बाइक पर सवार दोनों लोग अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़े। बाइक चला रहे हरिश्चंद्र के दोनों पैरो में गंभीर चोटें आईं हैं तथा पीछे बैठे साथी को भी गंभीर चोटें आईं हैं। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
प्रोजेक्ट मिलन के तहत परिवार परामर्श केन्द्र मीरजापुर को मिली बड़ी सफलता 5 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया
महिला परिवार परामर्श केन्द्र, कार्यालय पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा चलाये जाने वाले प्रोजेक्ट मिलन में आज दिनांक-27/09/2020 को जनपद मीरजापुर के विभिन्न थानाक्षेत्रों के 05 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया । ये विवाहित दम्पत्ति विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे, जिनको परिवार परामर्श केन्द्र में हुयी काउन्सिलिंग के माध्यम से एक साथ रहने हेतु राजी कर लिया गया, दिनांक-27/09/2020 को मिलाये गये जोड़ों का विवरण निम्नवत् है —
1. प्रथम पक्ष—रंजना जायसवाल पुत्री रमेश जायसवाल निवासी कटका थाना कछवां मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—राजकुमार पुत्र जीतनारायण निवासी जिगनौरी थाना को0 देहात मीरजापुर ।
2. प्रथम पक्ष—सलीम खा पुत्र गुलाम मुसत्फा निवासी देवहट थाना हलिया मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—फरहीन खा पुत्री फारुख निवासी वासलीगंज थाना को0 शहर मीरजापुर ।
3. प्रथम पक्ष—दीपावली देवी  पुत्री कन्हैयालाल निवासी छितनपुर थाना चुनार मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—लवकुश कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी भभौरा थाना औराई जनपद भदोही।
4. प्रथम पक्ष—नीतू पुत्री जयप्रकाश निवासी समुदवा थाना चुनार  मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—कन्हैया पुत्र दुक्खू निवासी खरकीपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।
5. प्रथम पक्ष—निकहट कमाल पुत्री कमाल अहमद निवासी मिल्लतनगर नटवा थाना को0 कटरा मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—जुल्फकार अली पुत्र मुमताज अली निवासी गजिया कंतित थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर ।
                 पुलिस लाइन मीरजापुर में बनाये गये परिवार परामर्श केन्द्र/कार्यालय प्रोजेक्ट मिलन में होने वाली समस्त कार्यवाही के दौरान  उ0नि0 जयनारायण उपाध्याय प्रभारी महिला परामर्श केन्द्र, महिला मुख्य आरक्षी शशिबाला यादव आदि महिला परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थित रहे।
नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी  वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
       थाना मड़िहान पुलिस द्वारा नाबालिक से दुष्कर्म करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। दिनांक 25.09.2020 को थाना मड़िहान क्षेत्र निवासी वादिनी द्वारा थाना मड़िहान पर तहरीर दिया गया कि दिनांक 11.09.2020 को उसकी नतिनी उम्र-17 वर्ष को खेत में जाते समय एक युवक द्वारा जबरजस्ती पकड़ कर दुष्कर्म किया गया, इस संबंधं में थाना मड़िहान पर अभियोग पंजीकृत किया गया था,उक्त अभियोग की विवेचना व वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी में त्वरित कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त सोनू बिन्द पुत्र कल्लू बिन्द निवासी देवपुरा पहाड़ी थाना मड़िहान मीरजापुर  को प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह थाना मड़िहान मयहमराह हे0का0 अनिल कुमार वर्मा, का0 हिमाशु मिश्रा, का0 विनय यादव द्वारा  ग्राम देवपुरा पहड़ी के पास से दिनांक 27.09.2020 को समय लगभग 11.15 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
गैरइरादतन हत्या के आरोपी 3 अभियुक्त गिरफ्तार
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के आरोपी 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया, दिनांक 25.09.2020 को थाना लालगंज के चौकी लहंगपुर अंतर्गत दो भाईयों के मध्य कुवें पर पानी भरने को लेकर मारपीट हो गयी, जिसमें प्रथम पक्ष के राजाराम पुत्र स्व0 रामनाथ उम्र-55 वर्ष, महादेव पुत्र राजाराम, संगीता पत्नी महादेव,पार्वती पत्नी राजाराम व द्वितीय पक्ष के साहदेव पुत्र राजाराम उम्र लगभग-35 वर्ष, मंजू पत्नी साहदेव, मुन्नी पुत्री साहदेव, दुर्गा पुत्री साहदेव, घायल हो गये, प्रकरण में दोनो पक्षों के तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया, परन्तु परिवारीजन थाने पर लाये बिना मजरुब राजाराम को बाहर ही बाहर ट्रामा सेन्टर वाराणसी ले गये थे, जिनकी दिनांक 26.09.2020 को वाराणसी में मृत्यु हो गयी, परिवारीजन की सूचना पर पंजीकृत अभियोग में धारा 304 भा0द0वि0 की बढ़ोतरी की गयी थी, उक्त अभियोग की विवेचना/ वाछिंत अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए उ0नि0 पंकज राय चौकी प्रभारी लहंगपुर थाना लालगंज मयहमराह का0 अजहर खा, का0 मनोज कुमार गौतम, म0का0 आरती चौहान द्वारा 1-साहदेव पुत्र राजाराम 2-मंजू पत्नी साहदेव 3- दुर्गा पुत्री साहदेव समस्त निवासीगण तुरकहां थाना लालगंज मीरजापुर को आज दिनांक 27.09.2020 को समय 10.30 उनके घर तुरकहां से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
टेक्निकल डायरेक्टर की गोली मारकर हत्या
आज दिनांक 27.09.2020 को समय लगभग 19.30 बजे थाना चुनार क्षेत्र अंतर्गत कबीर मठ के पास जीवनन्दीरथ टेक्नीकल डॉयरेक्टर शान्ती गोपाल फैक्ट्री इंडस्ट्रीयल एरिया चुनार व किशोरचन्द्र दास इंजिनियर शान्ती गोपाल पावर प्लाट को अज्ञात व्यक्ति द्वारा  गोली मार दिया, जिससे जीवनन्दीरथ की मृत्यु हो गयी, किशोरचन्द्र दास को ट्रामा सेन्टर वारणसी रेफर किया गया है, मौके पर क्षेत्राधिकारी चुनार व प्र0नि0 चुनार पुलिस बल के साथ मौजूद है।्््
374 व्यक्तियों से ₹ 96550/— जुर्माना वसूला गया
नोवेल कोरोना वायरस ” COVID – 19 ” वैश्विक स्तर पर फैली महामारी के दौरान नियमों का उल्लंघन करने व मॉस्क का प्रयोग न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 27.09.2020 को जनपद मीरजापुर पुलिस द्वारा समस्त थाना क्षेत्रों में अबतक कोविड-19 संशोधित अधिनियम की धारा 15(3),15(4) के तहत कार्यवाही करते हुए अबतक 374 व्यक्तियों से ₹ 96550/— जुर्माना वसूला गया तथा यातायत नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध समस्त थाना क्षेत्रो मे कार्यवाही करते हुए 347 वाहनों का चालान किया गया ।
थाना हलिया व आबकारी की संयुक्त टीम की कार्यवाही में नकली/अपमिश्रित शराब बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश, कुल 500 लीटर स्प्रिट व 400 लीटर अपमिश्रित शराब, बनाने के उपकरण 02 अदद पैकिंग मशीन सहित भारी मात्रा में खाली शीशी,नकली लेबल,ड्रम, तथा सफारी वाहन बरामद (कुल बरामदगी की कीमत करीब 20 लाख)
                 अवैध मादक पदार्थों के निर्माण विपणन व तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में इलेक्ट्रानिक व धरातलीय अभिसूचना संकलन कर थाना हलिया व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए दिनांक 27.09.2020 को समय 04.15 बजे थाना हलिया अंतर्गत रतेह बाजार के पास बबुरा खुर्द गांव की जाने वाली सड़क पर राजेन्द्र चौरसिया पुत्र राम कैलाश चौरसिया के मकान में छापेमारी कर कमरे में चल रही अपमिश्रित/नकली शराब की फैक्ट्री का पर्दाफाश कर नकली ब्लू लाइम क्यू आर कोड़-20744 अदद, ब्लू लाइम रैपर-2000 अदद, अपमिश्रित शराब के परिवहन में प्रयुक्त होने वाली सफारी वाहन यूपी 70 बीबी 9999 में लदी तैयार 268 शीशी (प्रत्येक 180 एमएल) कुल 48 लीटर नकली/अपमिश्रित शराब,खाली शीशी-3300 अदद,ढक्कन सील करने की लोहे की मशीन-02 अदद,  पेटी बनाने के गत्ते -58 अदद,50 लीटर के 17 अदद भरे हुए ड्रम जिसमें 07 ड्रम में तैयार अपमिश्रित शराब  कुल 350 लीटर व 10 ड्रम में 500 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया तथा,मौके से राजेन्द्र चौरसिया पुत्र रामकैलाश चौरसिया निवासी रतेह थाना हलिया जनपद मीरजापुर व संजय जायसवाल उर्फ संजू जायसवाल पुत्र रामजी जायसवाल निवासी रानीबांग थाना को0 कटरा मीरजापुर एवं एक अन्य अज्ञात व्यक्ति अधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे । उक्त के संबंध में थाना हलिया पर मु0अ0स0-188/2020 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व  419,420,255,256,467,468,471,272 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।
 नाम पता फरार अभियुक्तगण–
1-राजेन्द्र चौरसिया पुत्र रामकैलाश चौरसिया निवासी रतेह थाना हलिया जनपद मीरजापुर
2-संजय जायसवाल उर्फ संजू जायसवाल पुत्र रामजी जायसवाल निवासी रानीबांग थाना को0 कटरा मीरजापुर
बरामदगी का समय व स्थान–
दिनांक 27.09.2020 को समय लगभग 04.15 बजे, रतेह बाजार के पास बबुरा खुर्द गांव की जाने वाली सड़क के पास
विवरण बरामदगी—
1-नकली ब्लू लाइम क्यू आर कोड़ -20744 अदद, ब्लू लाइम रैपर-2000 अदद
2-सफारी यूपी 70 बीबी 9999 व उसमें लदी 268 शीशी (प्रत्येक 180 एमएल)  (कुल 48  लीटर नकली/अपमिश्रित शराब)
3-खाली शीशी-3300 अदद.
4-ढक्कन सील करने की लोहे की मशीन-02 अदद.
5-गत्ता-58 अदद.
6-50 लीटर के 17 अदद भरे हुए ड्रम जिसमें 07 ड्रम में तैयार अपमिश्रित शराब  (कुल 350 लीटर) व 10 ड्रम में 500 लीटर स्प्रिट
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का विवरण-
 थाना हलिया पुलिस टीम-
1-प्र0नि0 अमित कुमार सिंह थाना हलिया
2-उ0नि0 मोती सिंह थाना हलिया
3-का0 विनय यादव थाना हलिया
4-का0 श्रीनिवास यादव थाना हलिया
5-का0 अखिलेश यादव थाना हलिया
6-का0 सुशील यादव थाना हलिया
आबकारी टीम-
1- निरीक्षक प्रमेचन्द्र क्षेत्र सदर, मीरजापुर ।
2-निरीक्षक हरिशचन्द्र ,मीरजापुर।
3-निरीक्षक कुवर विशाल भारती क्षेत्र चुनार मीरजापुर ।
4-हे0का0 रमेश कुमार मौर्या मीरजापुर ।
5-हे0का0 राजबहादुर मीरजापुर ।
6-हे0का0 प्रणय कुमार कर्ण मीरजापुर ।
7-का0 पंकज दुबे  मीरजापुर।
8-का0 रंजीत कुमार मीरजापुर।
जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 17 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116  में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः
*थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0  151/107/116 में चालान:-*
1. संदीप पुत्र मूलचन्द्र निवासी पक्की सराय थाना कोतवाली शहर मीरजापुर ।
*थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0  151/107/116 में चालान:-*
1. दिनेश पुत्र शीतला प्रसाद निवासी शुक्लहा रोड़ भरुहना थाना कोतवाली देहात मीरजापुर ।
2. अवनीश पुत्र दिनेश निवासी शुक्लहा रोड़ भरुहना थाना कोतवाली देहात मीरजापुर ।
3. राजकुमार पुत्र नरेश निवासी बीरपुर थाना कोतवाली देहात मीरजापुर ।
*थाना कछवां पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0  151/107/116 में चालान:-*
1. संजय पुत्र जयकरन निवासी सरावां थाना कछवां मीरजापुर ।
2. रामधनी पुत्र सुखरांम निवासी सरावां थाना कछवां मीरजापुर ।
*थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0  151/107/116 में चालान:-*
1. जय कुमार पुत्र स्व0 रामलाल निवासी शेषपुर थाना पड़री मीरजापुर ।
*थाना लालगंज पुलिस द्वारा 06 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0  151/107/116 में चालान:-*
1. संतोष पुत्र खेदू निवासी नौडीहवां थाना लालगंज मीरजापुर ।
2. अब्दुल पुत्र मेंहदी हसन निवासी दुबार कला थाना लालगंज मीरजापुर ।
3. राबिया पत्नी शर्फराज निवासी दुबार कला थाना लालगंज मीरजापुर ।
4. रबिया पत्नी चांद मोहम्मद निवासी दुबार कला थाना लालगंज मीरजापुर ।
5. माही पुत्र मेंहदी हसन निवासी दुबार कला थाना लालगंज मीरजापुर ।
6. फातमा पुत्र मेंहदी हसन निवासी दुबार कला थाना लालगंज मीरजापुर ।
*थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0  151/107/116 में चालान:-*
1. सुशील पुत्र त्रिवेणी निवासी मदना थाना जमालपुर मीरजापुर ।
*थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0  151/107/116 में चालान:-*
1. श्रीराम पुत्र बीरजू निवासी हरिहरपुर थाना जमालपुर मीरजापुर ।
2. आकाश पुत्र पप्पू निवासी हरिहरपुर थाना जमालपुर मीरजापुर ।
3. राजकुमार पुत्र सरजू निवासी हरिहरपुर थाना जमालपुर मीरजापुर ।
                 अवैध मादक पदार्थों के निर्माण विपणन व तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में इलेक्ट्रानिक व धरातलीय अभिसूचना संकलन कर थाना हलिया व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए दिनांक 27.09.2020 को समय 04.15 बजे थाना हलिया अंतर्गत रतेह बाजार के पास बबुरा खुर्द गांव की जाने वाली सड़क पर राजेन्द्र चौरसिया पुत्र राम कैलाश चौरसिया के मकान में छापेमारी कर कमरे में चल रही अपमिश्रित/नकली शराब की फैक्ट्री का पर्दाफाश कर नकली ब्लू लाइम क्यू आर कोड़-20744 अदद, ब्लू लाइम रैपर-2000 अदद, अपमिश्रित शराब के परिवहन में प्रयुक्त होने वाली सफारी वाहन यूपी 70 बीबी 9999 में लदी तैयार 268 शीशी (प्रत्येक 180 एमएल) कुल 48 लीटर नकली/अपमिश्रित शराब,खाली शीशी-3300 अदद,ढक्कन सील करने की लोहे की मशीन-02 अदद,  पेटी बनाने के गत्ते -58 अदद,50 लीटर के 17 अदद भरे हुए ड्रम जिसमें 07 ड्रम में तैयार अपमिश्रित शराब  कुल 350 लीटर व 10 ड्रम में 500 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया तथा,मौके से राजेन्द्र चौरसिया पुत्र रामकैलाश चौरसिया निवासी रतेह थाना हलिया जनपद मीरजापुर व संजय जायसवाल उर्फ संजू जायसवाल पुत्र रामजी जायसवाल निवासी रानीबांग थाना को0 कटरा मीरजापुर एवं एक अन्य अज्ञात व्यक्ति अधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे । उक्त के संबंध में थाना हलिया पर मु0अ0स0-188/2020 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व  419,420,255,256,467,468,471,272 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।
 नाम पता फरार अभियुक्तगण–
1-राजेन्द्र चौरसिया पुत्र रामकैलाश चौरसिया निवासी रतेह थाना हलिया जनपद मीरजापुर
2-संजय जायसवाल उर्फ संजू जायसवाल पुत्र रामजी जायसवाल निवासी रानीबांग थाना को0 कटरा मीरजापुर
बरामदगी का समय व स्थान–
दिनांक 27.09.2020 को समय लगभग 04.15 बजे, रतेह बाजार के पास बबुरा खुर्द गांव की जाने वाली सड़क के पास
विवरण बरामदगी—
1-नकली ब्लू लाइम क्यू आर कोड़ -20744 अदद, ब्लू लाइम रैपर-2000 अदद
2-सफारी यूपी 70 बीबी 9999 व उसमें लदी 268 शीशी (प्रत्येक 180 एमएल)  (कुल 48  लीटर नकली/अपमिश्रित शराब)
3-खाली शीशी-3300 अदद.
4-ढक्कन सील करने की लोहे की मशीन-02 अदद.
5-गत्ता-58 अदद.
6-50 लीटर के 17 अदद भरे हुए ड्रम जिसमें 07 ड्रम में तैयार अपमिश्रित शराब  (कुल 350 लीटर) व 10 ड्रम में 500 लीटर स्प्रिट
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का विवरण-
 थाना हलिया पुलिस टीम-
1-प्र0नि0 अमित कुमार सिंह थाना हलिया
2-उ0नि0 मोती सिंह थाना हलिया
3-का0 विनय यादव थाना हलिया
4-का0 श्रीनिवास यादव थाना हलिया
5-का0 अखिलेश यादव थाना हलिया
6-का0 सुशील यादव थाना हलिया
आबकारी टीम-
1- निरीक्षक प्रमेचन्द्र क्षेत्र सदर, मीरजापुर ।
2-निरीक्षक हरिशचन्द्र ,मीरजापुर।
3-निरीक्षक कुवर विशाल भारती क्षेत्र चुनार मीरजापुर ।
4-हे0का0 रमेश कुमार मौर्या मीरजापुर ।
5-हे0का0 राजबहादुर मीरजापुर ।
6-हे0का0 प्रणय कुमार कर्ण मीरजापुर ।
7-का0 पंकज दुबे  मीरजापुर।
8-का0 रंजीत कुमार मीरजापुर।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!