धर्म संस्कृति

मुमताज अंसारी सुवे हरम को हुए रवाना, हज कमेटी के सदस्य सरवर सिद्दीकी व मुशीर इकबाल सहित लोगो ने दी मुबारकबाद

भदोही।

नगर के मुल्ला तालाब स्थित टेक्सटिको के संस्थापक स्व.हाजी सौदागर अली अंसारी के छोटे भाई मुमताज़ अहमद अंसारी बुधवार को अपने आवास से 2 बजे वाराणसी स्थित लाल बहादुर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा के लिए रवाना हुए जो शाम 5 बजे दिल्ली के लिए कुच करेंगे। कल दिल्ली से हज बैतुल्लाह के लिए रवाना होंगे। उनसे मिलने के लिए उनके रिश्तेदार दोश्त अहबाब सहित राजनैतिक दल के नेताओं ने उन्हें फूल माला पहना कर दुआ की दरख्वास्त की। और उनके सफरे हज आसान व हर अरकान को अदा होने की दुआ की।

इस मौके पर हज कमेटी के सदस्य सरवर सिद्दीकी ने कहा भारत सरकार ने हज 2022 सकुशल सम्पन्न होने के लिए भारतीय हाजियों की हर सुविधाएं मुहैया करा दी है। कहा मोदी सरकार ने अपने हाजियों के लिए कोई कमी नही छोड़ी है। हज कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष मुशीर इकबाल ने श्री अंसारी को फूल माला पहना कर स्वागत किया और कहा हज को जाने वाले मेहमाने परवरदिगार व मेहमाने रसूले अरबी सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम होते है। कहा हज अंबिया अलैहिस्सलाम की अदाओं का नाम है जिसे अल्लाह ने रहती दुनिया तक कायम कर दिया है।

इस मौके पर मुमताज़ अहमद के भाई व टेक्सटिको के पार्टनर तथा सीईपीसी सदस्य इम्तियाज अंसारी, महमूद अंसारी गुड्डू, कफील अंसारी सोनू, बाबू भाई, सपानेता हसनैन अंसारी, वैश अली खां ,एहतेशाम अली खान, वसीम अंसारी,वकार अहमद अंसारी, हाफिज़ साफी, नुरूल हसन अंसारी, प्यारे लाल, विनय यादव सुहैब अंसारी, मासूक खां आदि मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!