भदोही

नगर में एसडीएम व सीओ ने किया पैदल मार्च, किसी को भी विरोध प्रदर्शन न करने की दी हिदायत

भदोही।

राजस्थान के उदयपुर में हुई हत्या के मद्देनजर विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए जिले की पुलिस व प्रशासन अलर्ट हो गई है। बुधवार की शाम उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने पुलिस बल के साथ नगर में पैदल मार्च किया।
इस अवसर पर नगर के अजीमुल्लाह चौराहे पर पहुंचकर उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर व क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान ने पुलिस बल के साथ अजीमुल्लाह चौराहा, कटरा बाजार, जमुंद, गोरियाना तकिया कल्लन शाह व मेन रोड सहित आदि स्थानों पर पैदल मार्च किया। जहां पर उन्होंने लोगों से किसी भी विरोध प्रदर्शन को न करने की हिदायत दी। वहीं सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की गई।

 

अधिकारियों ने कहा कि किसी भी को शांति व्यवस्था खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। अगर ऐसा कोई करते हुए मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि सुबह के समय एक संगठन के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतर गए थे। वहां पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने उनसे ज्ञापन लेकर घर के लिए रवाना कर दिया था।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!