शुभकामनाये

रक्तदाता माह: सम्मान समारोह में किया गया रक्तदाताओं, चिकित्सकों एवं संस्थाओ को सम्मानित

मिर्जापुर।
14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर से प्रारंभ हुए रक्तदान माह 14 जून से 13 जुलाई के तहत आज 30/6 गुरुवार को मंडलीय जिला चिकित्सालय के सभागार में रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ आलोक, डॉ राजन कुमार एवं अतिथि राहुल जैन उपस्थिति रहे।
इस अवसर पर 29 जून को हुए क्विज़ कंपटीशन में प्रथम तीन विजेताओं प्रथम आशुतोष गुप्ता, द्वितीय आंचल, तृतीय तुषार विश्वकर्मा को सर्टिफिकेट तथा मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया। रक्तदाता संस्थाओं में टॉप फाइव में स्थान रखने वाले मीरजापुर ब्लड डोनर क्लब (क्लब ऑफ द ईयर) एवं बीएचयू साउथ केंपस, प्रतिष्ठानम फाउंडेशन, किसान यूनियन तथा बिनानी पीजी कॉलेज संस्थाओं के साथ प्रथम पांच रक्त दाताओं में सौरभ सिंह को (डोनर ऑफ द ईयर) एवं हिमांशु कसेरा, आदित्य चौरसिया रिंकू विश्वकर्मा एवं रक्त वीरांगनाओं में पूजा जैन एवं गीतांजलि जायसवाल को सर्टिफिकेट तथा मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया।
   इस साल सबसे ज्यादा रक्तदान कैंप कराने वाले डॉक्टर आनंद सिंह को डॉक्टर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया। मंच संचालन जनसंपर्क अधिकारी राम कुमार गुप्ता ने किया। रक्तकोष प्रभारी डॉ राजन ने रक्तदाताओं एवं संस्थाओं  का आभार व्यक्त किया तथा लोगों से रक्तदान करने के साथ लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। इस आयोजन को सफल बनाने में डिस्टिक काउंसिल माला सिंह तथा मीरजापुर ब्लड डोनर क्लब के कोऑर्डिनेटर अभिषेक साहू का विशेष योगदान रहा।
पूर्व सीएम अखिलेश के जन्मदिन पर आज स्वैच्छिक रक्तदान
शुक्रवार 1 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्म दिवस के अवसर पर नगर के कचहरी स्थित लोहिया ट्रस्ट  में  स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी राम कुमार गुप्ता ने दी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!