खास खबर

सीडब्ल्यूआर की सफाई के कारण मिर्जापुर नगर के इन वार्डो मे  बाधित रहेगी पाँच दिनो तक जलापूर्ति: ठीक किये जाएंगे हैंडपंप, मीनी टयूबवेल और टैंकरों से की जायेगी सप्लाई

मीरजापुर।

नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल बुधवार की शाम पानी आपूर्ति को लेकर वार्डो के सभासदों, जलकल अभियंता एवं गंगा प्रदूषण के नगरीय सहायक अभियंता के साथ पालिका के प्रधान कार्यालय पर बैठक की। बता दे सीडब्ल्यूआर की सफाई के कारण नगर के सात वार्डो उत्तरी सबरी, दक्षिणी सबरी, संगमोहाल, बुंदेलखंडी, महंथ शिवाला, मकरी खोह एवं गणेशगंज में सात दिसम्बर से ग्यारह दिसम्बर तक जलापूर्ति बाधित रहेगी। इन वार्डो में अस्थायी जलापूर्ति बहाल रखने के लिये नपाध्यक्ष ने बैठक कर अधिकारियों को निर्देशित किया है।

इन पांच दिनों तक सात वार्डो में मिनी ट्यूबवेल, हैंडपंप एवं टैंकरों की मदद जलापूर्ति की जायेगी। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि टांडा से आने वाली पानी को फिल्टर कर सीडब्ल्यूआर टंकी में एकत्रित किया जाता है। जिसकी सफाई सात दिसम्बर से ग्यारह दिसम्बर तक कि जायेगी ।जिन वार्डो में जलापूर्ति बाधित हो रही है, वहां मिनी टयूबवेल और टैंकरों से सप्लाई की जायेगी। इन वार्डों में लगे हैंडपंपों को भी दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है। जिससे पानी की आपूर्ति बनी रहे है।

इस मौके पर सभासद पति शिव कुमार पटेल, राजेश पाण्डेय, सभासद राम यादव, जाहिद अख्तर, अली मो. उर्फ गब्बर, जलकल अभियन्ता सुधीर वर्मा, सहायक अभियंता गंगा प्रदूषण अबरार अहमद, अवर अभियंता जटा पटेल, DPM. संजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!