पडताल

जिले की सभी थाना क्षेत्रों में की गयी सघन वाहन चेकिंग

मिर्जापुर  @ विन्ध्य न्यूज.

दि0-28/06/2019 को जनपद मीरजापुर में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी,चोरी आदि में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही कराये जाने के साथ ही वाहन दुर्घटनाओं एवं उनमें होने वाली क्षति को कम करने के उद्देश्य से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करने के सम्बन्ध में दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, हेलमेट न लगाने व चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट न लगाने, काली फिल्म आदि के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी।

उक्त चलाये गये अभियान के दौरान जनपद के समस्त थाना प्रभारीयों / चौकी प्रभारीयों व यातायात पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ आमजन को यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित यातायात हेतु जागरुक करने के उद्देश्य से वाहन चेकिंग की गयी इस दौरान सभी थानाक्षेत्रों में कुल 711 वाहनों का चालान किया गया,बिना हेलमेट वाले 502 दो पहिया वाहनों,और 150 तीन सवारी वाहनों का चेक किया गया और 63100 रूपये शमन शुल्क वसूला गया।

थानावार विवरण निम्नवत है-
1. को0 शहर में 31 वाहनों का चालान
2. को0 कटरा में 55 वाहनों का चालान
3. थाना विन्ध्याचल में 31 वाहनों का चालान
4. को0 देहान में 35 वाहनों का चालान
5. थाना चील्ह में 40 वाहनों का चालान
6. थाना कछवां में 51 वाहनों का चालान
7. थाना पड़री में 56 वाहनों का चालान
8. थाना चुनार में 35 वाहनों का चालान
9. थाना अदलहाट में 43 वाहनों का चालान

10. थाना जमालपुर में 51 वाहनों का चालान
11. थाना लालगंज में 51 वाहनों का चालान
12. थाना हलिया में 08 वाहन का चालान
13. थाना जिगना में 39 वाहन का चालान
14. थाना मड़िहान में 68 वाहन का चालान
15. थाना अहरौरा में 33 वाहन का चालान
16. महिला थाना द्वारा 15 वाहन का चालान
17. यातायात पुलिस द्वारा 69 वाहनों का चालान

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!